Urfi Javed ने पहनी गणेश जी वाली अंगूठी, कही ये बात

उर्फी जावेद किसी ना किसी तरह सुर्खियों में आना जानती हैं.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
urfi javed  12

उर्फी जावेद( Photo Credit : सोशल मीडिया)

उर्फी जावेद किसी ना किसी तरह सुर्खियों में आना जानती हैं. कभी ड्रेस तो कभी अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहने वालीं उर्फी आज अपनी अंगूठी की तस्वीर शेयर कर चर्चा का विषय बन गई हैं. अपनी अजब-गजब फैशन चॉइसेज से अलग उर्फी ने इस बार इतनी प्यारी और खूबसूरत चीज दिखाई कि देखकर जनता का दिल भी खुश हो गया. उर्फी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर पोस्ट की. इस तस्वीर में एक हाथ दिख रहा है और उंगली पर दिख रही एक अंगूठी जिस पर गणपति बप्पा का चेहरा नजर आ रहा है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, इसे देखते ही प्यार हो गया.

Advertisment

अब यह तो नहीं पता कि हाथ उर्फी का है नहीं लेकिन अंगूठी बड़ी ही प्यारी है. वैसे ये अंगूठी उर्फी की भी हो सकती है. वो भला किसी और की तस्वीर क्यों शेयर करेंगी...लेकिन जो भी हो ये चीज बेहद प्यारी लग रही है. तस्वीर देखकर शायद कुछ लोगों की भावनाएं आहत हों कि उर्फी जावेद गणेश जी के चेहरे वाली अंगूठी का क्या करेंगी लेकिन कुछ लोग तारीफ करते भी दिख रहे हैं. 

publive-image

एक दिन पहले शरीर पर चिपका लिए थे बाल

उर्फी ने एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में उर्फी ने कपड़ों से नहीं बालों से एक्सपेरिमेंट किया था. वह अपनी बॉडी पर बाल चिपकाए दिखी थीं. उर्फी ने इस वीडियो के साथ लिखा था, Hairy Potter. इस पर एक्ट्रेस पारुल गुलाटी ने लिखा, केवल तुम ही ये कर सकती हूं. मुझे तुम्हें इस हेयर ड्रेस में देखकर खुशी हुई. सोशल मीडिया यूजर मिहीर ने लिखा, इसका मानसिक संतुलन खराब हो गया है. अनुज ने लिखा, गलती आपकी नहीं मेरी है जो मैंने इंस्टाग्राम डाउनलोड किया. ज्योति ने लिखा, कहा था ना वीट इस्तेमाल करो...देख लिया लापरवाही का नतीजा. नेक्सस ने लिखा, दम पिशाच लग रही हो बहन.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

urfi javed
      
Advertisment