Urfi Javed ने गले में पहना मगरमच्छ, स्टाइल देख उड़ जाएंगे होश

उर्फी जावेद को तो अब 'फैशन की चलती-फिरती मैगजीन' का टाइटल मिल जाना चाहिए. वह किसी भी दिन अपने स्टाइल से चौंकाना नहीं भूलतीं.

उर्फी जावेद को तो अब 'फैशन की चलती-फिरती मैगजीन' का टाइटल मिल जाना चाहिए. वह किसी भी दिन अपने स्टाइल से चौंकाना नहीं भूलतीं.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Urfi javed

उर्फी जावेद( Photo Credit : सोशल मीडिया)

उर्फी जावेद को तो अब 'फैशन की चलती-फिरती मैगजीन' का टाइटल मिल जाना चाहिए. वह किसी भी दिन अपने स्टाइल से चौंकाना नहीं भूलतीं. अब उनका ये अंदाज देखिए. कहीं से भी ऐसा नहीं लगता कि उनके पास आइडियाज की कमी हो. कभी यहां से तो कभी वहां से घुमा कर वे कपड़े में स्टाइल डाल ही देती हैं. एक्सेसरीज के मामले में भी उर्फी का गेम एक लेवल अप है. इस ब्लैक ड्रेस के साथ उर्फी ने गले में एक मगरमच्छ कोजगह दी है. चमचमाते स्टोन्स से सजा ये मरगमच्छ उनकी ड्रेस को और स्टाइलिश लुक दे रहा है.

Advertisment

उर्फी ने इस बार थोड़ा फिल्मी टच लिया. उन्होंने माथे पर मिथुन दा की डिस्को डांसर वाले लुक से इंस्पायर्ड एक एक्सेसरी पहनी है. हां उनके स्टाइल को समझना मुश्किल हो सकता है लेकिन आप इसे नकार नहीं सकते. करीना कपूर तक ने कहा है कि उर्फी स्टाइल के मामले में काफी बोल्ड हैं. वह कुछ भी बड़े ही स्टाइल से कैरी कर सकती हैं. एक तरफ वो इतनी मेहनत करती हैं और वहीं दूसरी तरफ है उर्फी हेट आर्मी...ये आर्मी उर्फी के हर लुक पर नजर टिकाए बैठी रहती है और वीडियो आते ही कमेंट्स की बमबारी कर डालती है.

क्या बोले सोशल मीडिया वाले ?

किटी ने लिखा, अरे कोई बताओ कि पैसे मेहनत करते, स्ट्रगल करके कमाने पड़ते हैं...ऐसे बॉडी दिखाकर नहीं. अगर तुममे सच में टैलेंट है तो खुद पर भरोसा रखो और मेहनत करो. समीशा ने लिखा, एक डिसलाइक बटन भी देदो इंस्टाग्राम वालों. अंशरा ने लिखा, इसे इवेंट में बुलाता कौन है? जीत ने लिखा, बेशर्मों की महारानी. शाहीन ने लिखा, बहुत ही ढीठ है. यह फैशन नहीं बकवास है. अखिलेश ने लिखा, एक बार तो भगवान भी सोचने पर मजबूर हुआ होगा कि मुझसे कहां पर गलती हुई. हुसैन ने लिखा, अरे भाई इसके वीडियो कोई मत शेयर किया करो.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

urfi javed
      
Advertisment