Urfi Javed April Fool: झूठी थी उर्फी की माफी, खुद खोली अपनी पोल

उर्फी जावेद...नाम लेते ही दिमाग में फैशन को कोई भी अतंरगी स्टाइल आ जाता है.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
urfi javed  7

उर्फी जावेद( Photo Credit : सोशल मीडिया)

उर्फी जावेद...नाम लेते ही दिमाग में फैशन का कोई भी अतंरगी स्टाइल आ जाता है. उर्फी के मामले में तो स्टाइल या लुक की भी जरूरत नहीं है. वह  तो जो हाथ लगे उससे ड्रेस बना लेती हैं. कभी उनके लुक बेहद से भी बेहद बोल्ड होते हैं तो कभी समझ से बाहर. अभी हाल में उन्होंने अपने बोल्ड लुक्स को लेकर माफी भी मांगी. उर्फी ने ट्वीट किया, अपने स्टाइल और फैशन सेंस से मैंने जिस किसी का भी दिल दुखाया मैं उनसे माफी मांगना चाहती हूं. अब से आपको एक अलग उर्फी दिखेगी. उर्फी के इस ट्वीट से लोग हैरान थे कि आखिर ऐसा क्या हृदय परिवर्तन हो गया कि उर्फी ने अपने फैशन से ही तौबा कर ली. इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स के जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिले थे. कोई कह रहा था, हवा निकल गई? तो किसी ने पूछा कि अब आप पहले से ज्यादा कपड़े पहनेंगी या कम? उर्फी के अगले मूव का सभी को इंतजार था और उर्फी ने ऐसी पलटी मारी कि सब हैरान रह गए.

Advertisment

क्या था उर्फी का प्लान?

उर्फी जावेद ने 1 अप्रैल को ऐसा यूटर्न मारा जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. उर्फी ने दोबारा ट्वीट करते हुए लिखा, अप्रैल फूल, मैं जानती हूं...यह काफी बचकाना है. इस ट्वीट से उर्फी ने ट्रोलर्स की हवा निकाल दी. एक तरफ जहां उर्फी को लेकर तरह-तरह की बातें होने लगी थीं वहीं उर्फी ने पूरी चर्चा पर पानी डाल दिया. जनता को लग रहा था कि अब शायद उर्फी बुर्के में नजर आएंगी. किसी को लग रहा था कि वह पहले से ज्यादा छोटे कपड़े पहनने वाली हैं लेकिन उर्फी जरा भी बदलने वाली हैं. वह अपने एक्सपेरिमेंट आगे भी जारी रखेंगी. उर्फी के इस अप्रैल फूल स्टंट से पता चलता है कि जब कोई नया लुक ना ला पाएं तो भी सुर्खियों में बने रहना उन्हें बखूबी आता है.

urfi javed
      
Advertisment