/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/09/urfi-javed-8-83.jpg)
उर्फी जावेद( Photo Credit : सोशल मीडिया)
एक्सपेरिमेंट क्वीन उर्फी जावेद अपने नए लुक के साथ हाजिर हैं. इन दिनों नेचर के करीब नजर आ रही उर्फी ने घास वाली पैंट के बाद अब फूलों की स्कर्ट बनाई है. आपको सुनकर हैरानी तो जरूर होगी लेकिन उर्फी के लिए नामुमकिन कुछ भी नहीं. इस बात सबूत आपको उनके लेटेस्ट लुक से मिल जाएगा. टॉपलेस नजर आना उर्फी के लिए कोई नई बात नहीं. तो हम उस बात को हाईलाइट नहीं करेंगे. इसे आप उनका सेमीन्यूड लुक कह सकते हैं. उर्फी ने फूलों के गजरों से केवल अपने बाल नहीं सजाए बल्कि पूरी ड्रेस के लिए गजरों का इस्तेमाल किया. इसके साथ उर्फी ने हाथों में लाल आल्ता लगाया हुआ था. उर्फी के लाल हाथ और गजरों का कॉम्बिनेशन काफी गदर लगा.
उर्फी के स्टाइल पर भड़की जनता
उर्फी के लिए लोगों की नाराजगी कोई नहीं बात नहीं. कुछ लोग ऐसे थे जिन्होंने उर्फी को रमजान का खयाल रखने की हिदायत दी तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जो भद्दे कमेंट करने से बात नहीं आए. दउलेउर ने लिखा, उर्फी जी रमाजन का खयाल करें जरा. एंजलीना ने लिखा. अरे हां इसका तो रमजान चल रहा है. कैसी है ये इसके अपने भगवान से कोई लगाव नहीं. श्रुति ने लिखा, वीडियो की शुरुआत में मुझे लगा कुछ ट्रेडिशनल पहना होगा लेकिन...परिधि ने लिखा, समझ नहीं आ रहा कि तुम्हारी मानसिकता क्या है? तुम करना क्या चाह रही हो अपने आप को लेकर. मिशी ने लिखा, क्या क्या देखना पड़ रहा है. परिस्मिता ने लिखा, फिर से आदीवासी बनने का इरादा है क्या?
जनता चाहे कुछ भी कहे लेकिन उर्फी को नजरअंदाज नहीं कर पाती. उर्फी के इस वीडियो को एक घंटे के अंदर हजारों लाइक्स मिल चुके हैं. फॉलोअर्स की बात करें तो इंस्टाग्राम पर उनके 4.1 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. इससे आप उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा बखूबी लगा सकते हैं.