उर्फी जावेद अपने स्टाइल की वजह से रोज ही सुर्खियों में रहती हैं. कोई ऐसा दिन नहीं जाता जब उर्फी किसी नए स्टाइल के साथ सामने ना आएं. कभी तार, कभी ब्लेड, कभी रस्सी, कभी सेफ्टी पिन ऐसी क्या चीज है जिसे उर्फी ने छोड़ा हो. इस बार उर्फी ने किवी को चुना और अपने लिए ऐसा बिकिनी टॉप बनाया कि सब देखते ही रह गए. अब आप सोच रहे होंगे कि किवी से कैसा बिकिनी टॉप बना तो बता दें कि उर्फी ने किवी के छोटे-छोटे पीस काटकर उन्हें एक ब्रा की शेप में जोड़ दिया और फिर लेस की मदद से इसे बांधकर पहन लिया. उर्फी ने इस लेटेस्ट लुक की वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की. वीडियो में आप देखेंगे कि उर्फी ने ब्लैक पैंट पहनी हुई है और ऊपर किवी का छोटा सा एक टॉप पहना हुआ है और किवी खाते हुए भी दिख रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए उर्फी ने लिखा, बताइए यह टॉप किस चीज से बना है.
सोशल मीडिया पर मिला गजब रिस्पॉन्स
हमेशा की तरह कुछ लोग उर्फी के स्टाइल का मजाक उड़ाते दिखे तो कुछ लोगों ने सपोर्ट किया. वंशिका ने लिखा, वो सभी लोग जो उर्फी की फोटो पर हेट कमेंट करते हैं पहले कुछ करके दिखाएं फिर मुंह खोलें. लाडी ने लिखा, ठंडी-ठंडी नहीं लग रही किवी. हुसैन ने लिखा, उर्फी जाओ पहले उन लोगों से पूछो जिन्हें एक वक्त का खाना भी नहीं मिलता. कितनी मेहनत करनी पड़ती है. सुजाता ने लिखा, इस्लाम खतरे में है. काजोल ने लिखा, वीगन फैशन. सना ने लिखा, बाकी कुछ भी करो लेकिन खाने की चीज बर्बाद मत करो.
बिंदास है उर्फी
उर्फी जावेद अपने फैशन और स्टाइल को लेकर बिल्कुल बिंदास है. वह कहती हैं कि एक समय था जब कोई डिजाइनर उनके साथ काम नहीं करना चाहता था. कोई उन्हें कपड़े नहीं देता था. उन्होंने खुद अपनी चीजें डिजाइन करना शुरू किया और आज वह अपने इसी काम से काफी नाम बना चुकी हैं. यूं ही पैपराजी उनके पीछे-पीछे नहीं घूमते.