Urfi Javed: 'मैं समाज में एक धब्बा हूं,' ट्रोलिंग को लेकर उर्फी ने बयां किया दर्द

उर्फी(Urfi Javed) ने पॉडकास्ट के दौरान स्वीकारा है कि फेम और पैसा मेरा मोटिवेशेन है. उन्होंने आगे कहा, 'अटेंशन कौन नहीं चाहता,

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
Urfi Javed

Urfi Javed( Photo Credit : social media)

उर्फी जावेद (Urfi Javed) सोशल मीडिया पर कभी अपने आउटफिट तो कभी अपने बयान को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. उर्फी अपने अतरंगी आउटफिट को लेकर अक्सर ट्रोल होती रहती हैं, उन्हें लोगों के नेगिटेव कमेंट्स का सामना भी करना पड़ता है. वहीं आज उर्फी ने एक पोडकास्ट के दौरान अपना दर्द बयां किया है. एक इंटरव्यू में उर्फी ने बताया कि वो 3 महीने में कम से कम एक बार तो लोगों की बातों से एफेक्ट हो ही जाती हैं. उन्हें लगने लगता हैं कि शायद जो ट्रोलर्स सही बोल रहे हैं. वे कहती हैं, 'मुझे लगने लगता है मैं शायद सच में समाज में धब्बा हूं, शायद में औरत कहलाने के लायक नहीं हूं, शायद में सच में यंग जेनेरेशन के लिए एक बैड एग्जाम्पल हूं. लेकिन अब मेरे पास वापसी का रास्ता नहीं है. अगर मैं क्विट भी कर दूं तो मुझे लगता है कि मैं जो कर चुकी हूं वो हमेशा इंटरनेट पर रहने वाला है. मुझे लगता है कि क्या मैं सच में इतनी बुरी हूं. कोई फैमिली मुझे नहीं अपनाएंगी. कोई मुझे अपना दोस्त नहीं बनाएगा.'

Advertisment

'फेम और पैसा मोटिवेशन है'

उर्फी(Urfi Javed) ने पॉडकास्ट के दौरान स्वीकारा है कि फेम और पैसा मेरा मोटिवेशेन है. उन्होंने आगे कहा, 'अटेंशन कौन नहीं चाहता, मुझे अटेंशन चाहिए और ये बहुत अच्छा लगता है. उर्फी को सबसे पहले बिग बॉस ओटीटी में देखा गया था. इसके बाद उन्होंने कभी मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने काम करने के बाद भी वो शोहरत और नाम  नहीं मिला, जिसकी वह चाह रखती थी.' रेड कार्पेट पर उर्फी के लुक को आसानी से उनका अब तक का सबसे बोल्ड आउटफिट कहा जा सकता है, क्योंकि एक्ट्रेस यह सब दिखाने से नहीं कतराती थीं और आत्मविश्वास से पैपराजी के सामने पोज देती थीं. हालांकि, उनके पहनावे से नेटिज़न्स नाराज़ हो गए और उन्होंने "युवाओं के दिमाग को भ्रष्ट करने" के लिए उनकी आलोचना की.

Source : News Nation Bureau

urfi javed instagram new post urfi javed urfi javed big boss ott urfi javed new post Urfi Javed Bigg Boss OTT urfi javed outfit
      
Advertisment