Urfi Javed Hallowen Look: फूल माला-कान में अगरबत्ती...उर्फी जावेद का खतरनाक पंडित लुक वायरल

यूजर्स उर्फी के इस लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कुछ फैंस ने उर्फी को छोटा पंडित बनता देख तालियां बजाई और फंसे के फुव्वारे छोड़े. 

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
urfi javed

Urfi Javed Hallowen Look( Photo Credit : Social Media)

Urfi Javed Halloween Chhota Pandit Look: इन दिनों बॉलीवुड में हैलोवीन पार्टी की धूम मची हुई है. सोशल मीडिया पर स्टार्स के अतरंगी हैलोवीन लुक्स सामने आ रहे हैं. ऐसे में फैशन दीवा उर्फी जावेद कैसे पीछे रहेंगी. इंस्टा पर उर्फी ने अपना नया हैलोवीन लुक शेयर किया है जिसे देख आपके होश उड़ जाएंगे. एक्ट्रेस बड़े ही अजीबो-गरीब अंदाज में नजर आ रही हैं. उन्होंने 'भूल-भुलैया' फिल्म में एक्टर राजपाल यादव के छोटा पंडित लुक को रिक्रिएट किया है. 

Advertisment

उर्फी जावेद ने हैलोवीन के लिए खतरनाक दिमाग लगाया है. एक्ट्रेस ने फैंस को खुश करने के लिए एक नया रूप धारण किया है. साथ ही ट्रोल्स को भी हवा दे दी है. उर्फी ने पूरे बदन को लाल रंग से रंग लिया है. साथ ही भगवा धोती पहनी है, गले में फूलों की माला और सबसे आइकॉनिक कानों में अगरबत्ती लगाई है. उर्फी का ये लुक भूल भुलैया के छोटा पंडित से इंस्पायर है. ये किरदार कॉमेडियन और एक्टर राजपाल यादव ने निभाया है. बिग बॉस ओटीटी स्टार को फैंस का भी भरपूर प्यार मिल रहा है. यूजर्स उर्फी के इस लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कुछ फैंस ने उर्फी को छोटा पंडित बनता देख तालियां बजाई और फंसे के फुव्वारे छोड़े. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

इससे पहले उर्फी ने सोशल मीडिया पर अजीब लुक दिखाया था जिसमें वो सिर्फ की-बोर्ड पहने दिखी थीं. एक्ट्रेस ने कंप्यूटर के कीबोर्ड से ड्रेस बनाई थी और खुद को कंप्यूटर चलाने वाली लड़की बताया. उसने कीबोर्ड की चाबियों से बने पैंट के साथ क्रॉप टॉप के रूप में एक पूरा कीबोर्ड पहना था.

पिछले 10 दिनों में उर्फी के कई अतंरगी फैशन देखने को मिले हैं. उर्फी जावेद ने इन तीनों लुक से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. एक 'नंगा नाच' क्रॉप टॉप और लेस बिकनी बॉटम के साथ एक साथ 7 सनग्लासेस लगाकर एक्ट्रेस कमाल की खूबसूरत दिख रही थीं. कई लोगों ने मजाक में कहा कि दशहरे के लिए उन्होंने रावण से प्रेरणा ली है. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

इसके अलावा उर्फी कभी केले के छिलकों से बनी ड्रेस पहने दिखी थीं. इस वीडियो को भी देखकर फैंस हैरान रह गए थे. 

एक और लुक में उर्फी सिगरेट से बनी ड्रेस पहने दिखती हैं. इसमें एक्ट्रेस सड़क से बीनकर फेंकी हुई सिगरेट के लास्ट येलो भाग से ड्रेस बनाकर उसे पहन लेती हैं. हालांकि उर्फी हर अंदाज में ग्लैमरस दिख रही हैं.  

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

Source : News Nation Bureau

uorfi javed Halloween उर्फी जावेद urfi javed Urfi Javed Chhota Pandit उर्फी जावेद छोटा पंडित लुक उर्फी जावेद हैलोवीन लुक Bhool Bhulaiyaa urfi javed new look
      
Advertisment