'सूरमा','धड़क', 'साहेब बीवी और गैंगस्टर 3' समेत जुलाई में ये मूवीज होंगी रिलीज

रणबीर कपूर की 'संजू', सलमान खान की 'रेस 3', आलिया भट्ट की 'राजी', टाइगर श्रॉफ की 'बागी 2', दीपिका पादुकोण की 'पद्मावत', करीना कपूर की 'वीरे दी वेडिंग', अक्षय कुमार की 'पैडमैन' और अजय देवगन की 'रेड' ने ताबड़तोड़ कमाई की।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'सूरमा','धड़क', 'साहेब बीवी और गैंगस्टर 3' समेत जुलाई में ये मूवीज होंगी रिलीज

फाइल फोटो

इस साल के 6 महीने बीत चुके हैं। इतने दिनों में कई हिंदी फिल्में रिलीज हुईं। किसी ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की तो कोई दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी। रणबीर कपूर की 'संजू', सलमान खान की 'रेस 3', आलिया भट्ट की 'राजी', टाइगर श्रॉफ की 'बागी 2', दीपिका पादुकोण की 'पद्मावत', करीना कपूर की 'वीरे दी वेडिंग', अक्षय कुमार की 'पैडमैन' और अजय देवगन की 'रेड' ने ताबड़तोड़ कलेक्शन किया। वहीं, वरुण धवन की 'अक्टूबर', जॉन अब्राहम की 'परमाणु', ऋषि कपूर-अमिताभ बच्चन की '102 नॉट आउट' और अनुष्का शर्मा की 'परी' को असफलता का मुंह देखना पड़ा।

Advertisment

आगे आने वाले महीनों में भी एक से बढ़कर एक फिल्म रिलीज होने वाली हैं। आइये जानते हैं कि जुलाई महीने में कौन-कौन सी मूवीज सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं...

ये भी पढ़ें: अनिल कपूर-ऐश से संजय दत्त-माधुरी तक, फिर साथ दिखेंगी ये स्टार जोड़ियां

6 जुलाई 2018

फिल्म का नाम: मर्डर एट कोह-ए-फिजा (Murder At Koh E Fiza)
यह एक थ्रिलर मूवी है, जिसे दिवाकर नाइक ने डायरेक्ट किया है।

फिल्म का नाम: फ्राईडे (FryDay)
यह एक कॉमेडी ड्रामा है, जिसे अभिषेक डोगरा ने डायरेक्ट किया है। इसमें गोविंदा, वरुण शर्मा, संजय मिश्रा और राजेश शर्मा अहम भूमिका निभा रहे हैं।

फिल्म का नाम: 3 देव (3 Dev)
यह एक कॉमेडी ड्रामा मूवी है, जिसे अंकुश भट्ट ने डायरेक्ट किया है। इसमें केके मेनन, करण सिंह ग्रोवर, कुणाल रॉय अहम भूमिका निभा रहे हैं।

फिल्म का नाम: हनुमान वर्सेज महीरावण (Hanuman Vs Mahiravana)
यह एक एनिमेशन मूवी है, जिसे केवी एजहिल वेंडन ने डायरेक्ट किया है। यह मूवी 'रामायण' पर आधारित है।

13 जुलाई 2018

फिल्म का नाम: सूरमा (Soorma)
यह स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी है, जिसे शाद अली ने डायरेक्ट किया है। इसमें दिलजीत दोसांझ, तापसी पन्नू और अंगद बेदी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

फिल्म का नाम: फिर उसी मोड़ पर (Phir Ussi Mod Par)
यह एक बॉलीवुड ड्रामा है, जिसे लेख टंडन ने डायरेक्ट किया है। इसमें कणिका बाजपेयी, नादिरा बब्बर, कंवलजीत सिंह और परमीत सेठी लीड रोल में हैं।

फिल्म का नाम: तेरी भाभी है पगले (Teri Bhabhi Hai Pagle)
यह एक कॉमेडी ड्रामा है, जिसे विनोद तिवारी ने डायरेक्ट किया है। इसमें कृष्णा अभिषेक, रजनीश दुग्गल और नाजिया लीड रोल में हैं।

फिल्म का नाम: फॉर हीरो और टू गो? (For Here Or To Go)
यह एक ड्रामा मूवी है, जिसे रुचा हुमनाबादकर ने डायरेक्ट किया है। इसमें अली फजल, मेलानिया चंद्रा, राजित कपूर, अमितोष नागपाल और ओमी वैद्य अहम भूमिका निभा रहे हैं।

फिल्म का नाम: एकता (Ekta)
यह एक एक्शन-ड्रामा मूवी है, जिसे सुमन रेड्डी ने डायरेक्ट किया है। इसमें नवनीत कौर ढिल्लन, रॉबिन सोही, नासिर खान और सलिल अंकोला लीड रोल में हैं।

ये भी पढ़ें: 'संजू' 100 करोड़ क्लब में शामिल, 'रेस' और 'बाहुबली-2' का रिकार्ड तोड़ा

18 जुलाई 2018

फिल्म का नाम: आदित्यम (Adityam)
यह एक रोमांटिक मूवी है, जिसे कुणाल देश ने डायरेक्ट किया है। इसमें श्रद्धा कपूर और निधि अग्रवाल समेत कई कलाकार अहम भूमिका निभा रहे हैं।

फिल्म का नाम: मुंगेरीलाल बीटेक (Mungerilal B Tech)
यह एक कॉमेडी ड्रामा है, जिसे संजय मिश्रा ने डायरेक्ट किया है। इसमें विशाल सिंह, विक्रांत आनंद, रंजना और रतन राठौड़ लीड रोल में हैं।

20 जुलाई 2018

फिल्म का नाम: अफगान इन सर्च ऑफ ए होम (Afghan In Search Of A Home)
इस फिल्म में सिंगर अदनान सामी एक म्यूजिशियन का रोल निभाएंगे।

फिल्म का नाम: धड़क (Dhadak)
यह एक बॉलीवुड ड्रामा है, जिसे शशांक खेतान ने लिखा और डायरेक्ट किया है। इस फिल्म से दिवंगत श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर डेब्यू कर रही हैं। वहीं, शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर भी लीड रोल में हैं।

फिल्म का नाम: वेन ओबामा लव्ड ओसामा (When Obama Loved Osama)
यह एक कॉमेडी-ड्रामा है, जिसे सुधीश कुमार शर्मा ने डायरेक्ट किया है। इसमें मौसम शर्मा, स्वाति बख्शी और लिलीपुट अहम किरदार निभा रहे हैं।

फिल्म का नाम: लुत्प (Lupt)
यह एक हॉरर-थ्रिलर मूवी है, जिसे प्रभूराज ने लिखा और डायरेक्ट किया है। इसमें जावेद जाफरी लीड रोल में हैं।

फिल्म का नाम: चूड़ियां (Chhuriyaan)
यह एक बॉलीवुड ड्रामा है, जिसे विशाल भारद्वाज ने डायरेक्ट किया है। इसमें सान्या मल्होत्रा लीड रोल में हैं।

फिल्म का नाम: टीफा इन ट्रबल (Teefa In Trouble)
यह एक बॉलीवुड ड्रामा है, जिसे अली जफर ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में खुद अहम भूमिका निभा रहे हैं।

25 जुलाई 2018

फिल्म का नाम: रेडरम: ए टेल ऑफ मर्डर (Redrum A Tale Of Murder)
यह एक म्यूजिकल थ्रिलर है, जिसे सौरभ बाली और ध्रूव सचदेव ने मिलकर बनाया है। इस फिल्म में सईद इम्तियाज, विभाव रॉय और दिवंगत टॉम ऑल्टर लीड रोल में हैं।

फिल्म का नाम: एक खेल राजनीति (Ek Khel Rajniti)
यह एक बॉलीवुड ड्रामा है, जिसे पीपी पांडे ने डायरेक्ट किया है। इसमें रितुराज सिंह और निकिता सोनी लीड रोल में हैं।

ये भी पढ़ें: सनी लियोनी की बायोपिक 'करणजीत सिंह कौर' का टीजर आउट

27 जुलाई 2018

फिल्म का नाम: साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 (Saheb Biwi Aur Gangster 3)
यह 'साहेब बीवी और गैंगस्टर' सीरीज की तीसरी मूवी है, जिसमें संजय दत्त नए गैंगस्टर के रूप में नजर आएंगे।

फिल्म का नाम: मृदांग (Mridang)
यह फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है।

29 जुलाई 2018

फिल्म का नाम: पालकी (Palki)
यह एक बॉलीवुड ड्रामा है, जिसे शैलेंद्र व्यास ने डायरेक्ट किया है। इसमें पीयूष मिश्रा और मोहित सचदेव अहम किरदार की भूमिका अदा कर रहे हैं।

फिल्म का नाम: मंटो (Manto)
यह एक बॉलीवुड ड्रामा है, जिसे नंदिता दास ने लिखा और डायरेक्ट किया है। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में हैं। यह फिल्म इंडो-पाकिस्तान लेखक सआदत हसन मंटो के जीवन पर आधारित है।

फिल्म का नाम: द डार्क साइड ऑफ लाइफ मुंबई सिटी (The Dark Side Of Life Mumbai City)
यह एक बॉलीवुड ड्रामा है, जिसे तारिक खान ने डायरेक्ट किया है। इसमें महेश भट्ट, केके मेनन, निखिल रत्नापार्खिल और नेहा खान अहम भूमिका निभा रहे हैं।

31 जुलाई 2018

फिल्म का नाम: सिन (Sin)
यह एक पीरियड ड्रामा मूवी है, जिसे संतोष सिवान ने डायरेक्ट किया है। इसमें जावेद जाफरी और शायली कृष्ण लीड रोल में हैं।

ये भी पढ़ें: सब्जियों का आकार बढ़ाने वाली ऑक्सीटोसिन के निर्माण पर लगी रोक

Source : News Nation Bureau

Upcoming Bollywood Movies
      
Advertisment