आयुष्मान खुराना को 'बाला' के टीजर पर यूपी पुलिस से मिली नसीहत, यहां देखें Tweet

फिल्म 'बाला' (Bala) में आयुष्मान के साथ भूमि पेडनेकर और यामी गौतम नजर आएंगी.

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
आयुष्मान खुराना को 'बाला' के टीजर पर यूपी पुलिस से मिली नसीहत, यहां देखें Tweet

फिल्म बाला का टीजर रिलीज (फोटो- Twitter वीडियो ग्रैब)

अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की आने वाली फिल्म 'बाला' (Bala) का टीजर रिलीज हो चुका है. इस टीजर की शुरुआत में आयुष्मान खुराना खूबसूरत लोकेशन पर बाइक चला रहे हैं और मजे से 'दीवाना' फिल्म का गाना 'कोई न कोई चाहिए प्यार करने वाला' गा रहे हैं. इसके बाद उनकी टोपी उड़ जाती है और गंजापन नजर आ जाता है.

Advertisment

इसी पर अब उत्तर प्रदेश पुलिस ने मजाकिया तरीके से ट्रेफिक नियम को फॉलो करने की नसीहत दे डाली. इस टीजर को रिट्वीट करते हुए UP100 ने लिखा, 'अगर हेलमेट पहना होता तो यह न होता...That is why, one must always wear helmet!' इसके साथ ही हैशटैग #BalaTeaser#RoadSafety का इस्तेमाल किया है.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी अभिनेत्री महविश हयात ने बॉलीवुड पर लगाया ये इल्जाम

फिल्म 'बाला' (Bala) में आयुष्मान के साथ भूमि पेडनेकर और यामी गौतम नजर आएंगी. 'बाला' में वे पुरुषों की जवानी में ही बाल झड़ने की समस्या से जुझते नजर आएंगे. फिल्म को अमर कौशिक निर्देशित कर रहे हैं. फिल्म 22 नवम्बर 2019 को रिलीज होगी. अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो आयुष्मान की आनेवाली फिल्मों में 'ड्रीम गर्ल' में वे एक लड़कियों की आवाज निकालने की क्षमता वाले चरित्र में नजर आएंगे. इसके अलावा अमिताभ बच्चन के साथ वह 'गुलाबो सिताबो' में नजर आएंगे, और 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में वे भारत में गे रिलेशनशिप जैसे संवेदनशील मुद्दे का समर्थन करते नजर आएंगे.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Bala teaser Bala Ayushmann Khurrana UP 100 Twitter bollywood news hindi
      
Advertisment