Uorfi Javed ने अपने अतरंगी अंदाज से बॉलीवुड की हसीनाओं को पछाड़ा, कायम किया ये रिकॉर्ड

उर्फी जावेद (Uorfi Javed) को आपने अक्सर अतरंगी कपड़े पहने हुए पोज देते देखा होगा. जिसके चलते ही वो चर्चा में रहती हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि उर्फी ने वो रिकॉर्ड बना डाला है, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी पछाड़ दिया है.

author-image
Pallavi Tripathi
एडिट
New Update
urfi javed

उर्फी जावेद ने बनाया ये रिकॉर्ड( Photo Credit : Social Media)

उर्फी जावेद (Uorfi Javed) को आपने अक्सर अतरंगी कपड़े पहने हुए पोज देते देखा होगा. ऐसे में जब भी उर्फी का नाम आता है, तो उनकी ऐसी ही छवि याद आती है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि उर्फी ने वो रिकॉर्ड (Uorfi Javed in top 100 most searched) बना डाला है, जिसे बनाने में कंगना रनौत, कियारा आडवाणी और जान्हवी कपूर जैसी हसीनाएं (Uorfi Javed beats bollywood actresses) भी पीछे रह गईं. ये खबर आने के बाद उर्फी को लगातार फैंस से लेकर उनके चाहनेवालों की तरफ से बधाइयां मिल रहीं हैं. 

Advertisment

आपको बता दें कि दुनियाभर में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले एशियन्स में उर्फी जावेद ने भी जगह कायम कर ली है. वहीं, कंगना, जान्हवी और कियारा जैसी एक्ट्रेसेस भी पीछे रह गई हैं. वहीं, अगर बात कर ली जाए इस लिस्ट में शामिल अन्य नामों की तो सबसे पहले नंबर पर बीटीएस वी (BTS V) हैं. जबकि दूसरे नंबर पर जंगकुक (Jungkook) हैं. तीसरे नंबर पर दिवंगर पंजाबी रैपर और सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) का नाम है. बीटीएस वोकलिस्ट (BTS Vocalist) ने चौथे नंबर पर जगह बनाई है. पांचवे नंबर पर स्वर कोकिला के नाम से मशहूर लता मंगेश्कर (Lata Mangeshkar) का नाम शामिल है.

इसके अलावा लिस्ट में अन्य स्थानों की बात करें तो छठे नंबर पर ब्लैकपिंक की रैपर लिसा (Blackpink's rapper Lisa) का नाम है. 7वें नंबर पर न्यूली मैरिड कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) रही. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने आठवें नंबर पर जगह बनाई. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) नौवें स्थान पर रहीं. वहीं, विराट कोहली (Virat Kohli) ने 10वां स्थान अपने नाम किया. जबकि भाईजान यानी सलमान खान (Salman Khan) पिछड़ गए और 11वें नंबर पर जगह हासिल की. हालांकि, उर्फी (Urfi Javed) इस पूरी लिस्ट में 57वें नंबर पर रही. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इतने पीछे होने के बावजूद कियारा, कंगना और जान्हवी उन्हें पछाड़ नहीं पाईं.

Urfi Javed most searched Taehyung अनिल कपूर ने शेयर किया BTS Urfi Javed record Google Top 100 Most Searched Asians urfi javed Kim Taehyung
      
Advertisment