/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/21/gulaabo-34.jpg)
अमिताभ बच्चन (ट्विटर)
अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' की शूटिंग शुरू हो चुकी है. आज फिल्म से बिग बी के रोल को रिवील कर दिया है. कुर्ता और गमछा ओढ़े बिग बी लंबी दाढ़ी में नजर आ रहे हैं. उनके लुक को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में वह एक मुस्लिम व्यक्ति का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे.
इस फिल्म में बच्चन एक मकान मलिक का किरदार निभा रहे हैं. अभिनेता आयुष्मान खुराना उनके किराएदार के रूप में नजर आएंगे. करीब दो महीने के फिल्मी शूड्यूल के साथ अमिताभ बच्चन शहर के कई क्षेत्र में फिल्म की शूटिंग करेंगे.
ये भी पढ़ें: Film Kabir Singh Review: इश्क और जूनुनियत को दिखाती है 'कबीर सिंह' की इमोशनल लव स्टोरी
Unveiling Amitabh Bachchan's quirky character look from #GulaboSitabo... Costars Ayushmann Khurrana... Directed by Shoojit Sircar... 24 April 2020 release. pic.twitter.com/Tg2V678xSu
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 21, 2019
इसके अलावा वरिष्ठ कलाकार अर्चना शुक्ला फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में आयुष्मान खुराना की मां का किरदार निभाएंगी. फिल्म में वह अमिताभ बच्चन के मकान में किराएदार बनकर रहती दिखाई देंगी. अर्चना 'तनु वेड्स मनु', 'इश्कजादे', 'मेरी बहन की शादी', 'मिस्टर कबाड़ी' जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
फिल्म 24 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी. पहली बार आयुष्मान अमिताभ के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे.
Source : News Nation Bureau