/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/18/asha-parekh-resize-56.jpg)
UNMARRIED ACTRESSES( Photo Credit : NewsNationTV)
बॉलीवुड की कुछ ऐसी अभिनेत्रीयॉ है जिन्हाने नाम और शोहरत तो खूब कमाया लेकिन जिन्दगी गुजारने का फैसला अकेले ही किया इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों को चाहने वाले कई होते हैं पर खास वो होते हैं जिन्हें वो चाहती हैं और अपना जीवनसाथी बनाती हैं।कई लोग चर्चा में तब आये जब वो किसी मशहूर एक्ट्रेस के पति बने और कुछ ने अपने कोस्टार या किसी दूसरी फिल्मों से जुड़ी हस्ती को ही अपना लाइफ पार्टनर चुन लिया।इसके बावजूद हैरान करने वाली बात है कि कई एक्ट्रेसेज शोहरत के शिखर पर रहने के बाद भी शादी नहीं की आइये जानतें हैं इन एक्ट्रेसेस के बारे में
आशा पारेख
आशा पारेख अपने दौर की चंद सबसे कामयाब अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। उन्होंने लगभग सभी बड़े हीरोज के साथ काम किया था। कहते हैं कि आशा की शादी ना होने के पीछे उनका तेज तर्रार व्यक्तिव था। वैसे फिल्म मेकर नासिर हुसैन के साथ उनके संबंधों के बारे में काफी अफवाहें थीं जिन्हें खुद आशा ने अपनी आत्मकथा में सत्य साबित किया।
नंदा
नंदा को अपने समय की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेज में शुमार की जाती थीं। उनकी सगाई फिल्म निर्देशक मनमोहन देसाई से हुई पर शादी से पहले ही देसाई की एक्सीडेंट में मौत हो गयी और फिर नंदा ने शादी नहीं की।
यह भी पढ़े: शशि थरूर को बड़ी राहत- कोर्ट ने सुनंदा पुष्कर की संदिग्ध मौत मामले से किया बरी
सुरैया
ऐसी ही कुछ दास्तान सुरैया की है जिन्होंने देवानंद से प्रेम किया पर मां के दवाब में उनसे शादी नहीं कर सकीं और फिर सारी जिंदगी तन्हा गुजार दी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस हो गईं 30 पार, इन्हें अभी तक नहीं मिला मनपसंद प्यार
परवीन बॉबी
परवीन बॉबी अपने समय की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेसेज में गिनी जाती थीं। उनका नाम भी फिल्म मेकर महेश भट्ट से लेकर अमिताभ वच्चन तक कई बड़ी हस्तियों से जुड़ा, पर शादी किसी से नहीं हुई।
सुलक्षणा पंडित
सुलक्षणा पंडित ने अपने समय के कई बड़े हीरोज के साथ काम किया पर जिंदगी तन्हां ही गुजलारी। कहते हैं कि वे एक्टर संजीव कुमार से बेहद प्यार करती थीं और उनसे शादी भी करना चाहती थीं, पर संजीव ने उनका प्रपोजल ठुकरा दिया जिससे वो टूट गयीं।
अनु अग्रवाल
आशिकी जैसी ब्लॉक ब्लस्टर फिल्म से डेब्यु करने वाली अनु अग्रवाल का चेहरा एक हादसे में बिगड़ब गया और उसके बाद वो गुमनामी के अंधेरे में खो गयीं। बाद में पता चला कि उन्होने शादी नहीं की।
- HIGHLIGHT
- आशा पारेख ने कामयाबी के शिखर पर होके भी गुजारी अकेले ही जिन्दगी
- अनु अग्रवाल ने भी अकेले जीने का लिया फैसला
- कई बड़ी अभिनेत्रियॉ हैं जिन्होेने अकेले ही जीने का फैसला लिया
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us