मोहम्मद रफी को भगवान की तरह पूजता है उनका जबरा फैन, लैंप से लेकर चादर तक दिलाते हैं रफी की याद

अहमदाबाद के उमेश, कपड़े का व्यापारी हैं और रफी साहब के लिए उनकी दीवानगी की कोई भी सीमा नहीं है. अगर रफी साहब के मंदिर के बारे में बात करें तो यहां की हर चीज रफी से जुड़ी है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
मोहम्मद रफी को भगवान की तरह पूजता है उनका जबरा फैन, लैंप से लेकर चादर तक दिलाते हैं रफी की याद

मोहम्मद रफी( Photo Credit : Social Media)

Mohammed Rafi Birthday: ऐसा कोई नहीं जो मोहम्मद रफी के गानों का दीवाना न हो. देश के महान गायक मोहम्मद रफी का आज 24 दिसंबर को बर्थडे है. लेकिन क्या आपको मालूम है एक ऐसा भी दीवाना है जो रफी साहब को भगवान की तरह पूजता है. पूरे देश में मोहम्मद रफी का एकमात्र मंदिर अहमदाबाद के उमेश माखीजा के घर में है. उमेश ने घर का एक पूरा कमरा ही रफी के नाम कर दिया है. हर साल रफी साहब के जन्मदिन के मौके पर उमेश बेहद शानदार तरीके से सेलिब्रेट करते हैं. इतना ही नहीं पूरे देश से उनके घर लोग रफी साहब के दर्शन के लिए आते हैं.

Advertisment

अहमदाबाद के उमेश, कपड़े का व्यापारी हैं और रफी साहब के लिए उनकी दीवानगी की कोई भी सीमा नहीं है. अगर रफी साहब के मंदिर के बारे में बात करें तो यहां की हर चीज रफी से जुड़ी है. कमरे की घड़ी 10 बजकर 29 मिनट पर रुकी है ये वहीं समय है जब 31 जुलाई, 1980 में रफी साहब ने अंतिम सांस ली थी.

लैंप हो या स्पीकर या फिर कोई भी चीज सब में रफी साहब की झलक मिलती है. इतना ही नहीं बेड की चादर पर रफी के गाए हुए नगमों के बोल लिखे हैं और तकियों पर रफी के जन्म और निधन की तारीख लिखी है. एक कोने पर रफी साहब के मजार की मिट्टी भी है.

बता दें कि हर रविवार दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक कोई भी उमेश के इस मंदिर में आ सकता है और उनके गीत सुन और रफी के बारे में बात कर सकता है.

Source : News Nation Bureau

Rafi Birth Anniversary mohammad rafi Rafi Mandir
      
Advertisment