/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/01/ujda730x454-26.jpg)
#UjdaChaman अभिषेक पाठक के डायरेक्शन में बनी फिल्म उजड़ा चमन (Ujda Chaman) का मजेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में सनी सिंह (Sunny Singh), करिश्मा शर्मा और मानवी गर्गो जैसे सितारों से सजी है. फिल्म की कहानी एक 30 साल बैचलर चमन की है जिसके सिर पर बाल नहीं हैं और लोग उसका मजाक बनाते हैं.
हालात तब और खराब हो जाते हैं जब कोई भी लड़की उससे शादी के लिए तैयार नहीं होती.. वहीं चमन के घर पर भी लोग उसकी शादी को लेकर फिक्रमंद है. फिल्म के ट्रेलर को देखकर ऐसा लग रहा है कि फिल्म की कहानी काफी मजेदार होगी.
यह भी पढ़ें: 'चुलबुल पांडे' बनकर आए सलमान खान, कहा- स्वागत नहीं करोगे हमारा
'प्यार का पंचनामा' जैसी फिल्म के प्रोड्यूसर रह चुके अभिषेक पाठक डायरेक्शन के क्षेत्र में उतर रहे हैं. उजड़ा चमन (#UjdaChaman) इस साल 8 नवंबर को रिलीज हो रही है.
Source : News Nation Bureau