नर्गिस फाकरी का उदय चोपड़ा को जवाब, मेरी शादी करवाने के लिए क्यों मरे जा रहे हो

अफवाहें ये भी हैं कि नर्गिस फाकरी अपने सबसे करीबी दोस्त कहे जाने वाले उदय चोपड़ा को कई सालों डेट कर रही हैं।

अफवाहें ये भी हैं कि नर्गिस फाकरी अपने सबसे करीबी दोस्त कहे जाने वाले उदय चोपड़ा को कई सालों डेट कर रही हैं।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
नर्गिस फाकरी का उदय चोपड़ा को जवाब, मेरी शादी करवाने के लिए क्यों मरे जा रहे हो

नर्गिस फाकरी और उदय चोपड़ा (फाइल फोटो)

उदय चोपड़ा और नर्गिस फाकरी को कई बार एक साथ एयरपोर्ट पर, डिनर डेट पर और छुट्टियांं मनाते हुए स्पॉट किया गया है। वहीं दूसरी और बॉलीवुड गलियारों में अकसर उनके लिंक-अप की खबरें आती रहती हैं। अफवाहें ये भी हैं कि नर्गिस फाकरी अपने सबसे करीबी दोस्त कहे जाने वाले उदय चोपड़ा को कई सालों डेट कर रही हैं।

Advertisment

खैर, इन अफवाहों को और हवा मिल गई है। पिछले शनिवार को एयरपोर्ट पर उदय चोपड़ा और नरर्गिस फाकरी को एक साथ एयरपोर्ट से निकलते हुए कैप्चर किया गया।

लेकिन इस बार भी जब नर्गिस के फोटोग्राफ्स उदय चोपड़ा के साथ क्लिक किए गए, तो वे इन फोटोज से बचने के लिए मुंह छुपाती हुई नजर आईं।

ये भी पढ़ें: 'बाहुबली 2': प्रभास ने लिए 25 करोड़, जानें और कलाकारों ने कितनी ली फीस

सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें काफी वायरल हो गई हैं। साथ ही यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों जल्द ही शादी कर सकते हैैं।

वहीं इन खबरों से चिढ़ी हुईं नर्गिस ने ट्वीट करके मीडिया से पूछा, मेरी शादी करवाने के लिए क्यों मरे जा रहे हों?

फिल्मफेयर मैगजीन में प्रकाशित एक आर्टिकल की मानें तो जल्दी ही नर्गिस और उदय चोपड़ा शादी के बंधन में बंध सकते हैं, ये बात भी न​र्गिस को नागवार गुजरी और उन्होंने ट्वीट करके पूछ ही लिया है कि आखिर उनकी शादी कराने का इरादा क्यों है?

बाहुबली के कटप्पा 'चेन्नई एक्सप्रेस' में बने थे दीपिका पादुकोण के पिता, सत्यराज के बारें जानें 10 और खास बातें

पिछले साल नर्गिस की फिल्म 'बैंजो' आई थी। यह बुरी तरह फ्लॉप रही थी। इस फिल्म में रीतेश देशमुख भी थे।

IPL से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

uday chopra nargis fakri
      
Advertisment