नर्गिस फाकरी और उदय चोपड़ा (फाइल फोटो)
उदय चोपड़ा और नर्गिस फाकरी को कई बार एक साथ एयरपोर्ट पर, डिनर डेट पर और छुट्टियांं मनाते हुए स्पॉट किया गया है। वहीं दूसरी और बॉलीवुड गलियारों में अकसर उनके लिंक-अप की खबरें आती रहती हैं। अफवाहें ये भी हैं कि नर्गिस फाकरी अपने सबसे करीबी दोस्त कहे जाने वाले उदय चोपड़ा को कई सालों डेट कर रही हैं।
खैर, इन अफवाहों को और हवा मिल गई है। पिछले शनिवार को एयरपोर्ट पर उदय चोपड़ा और नरर्गिस फाकरी को एक साथ एयरपोर्ट से निकलते हुए कैप्चर किया गया।
लेकिन इस बार भी जब नर्गिस के फोटोग्राफ्स उदय चोपड़ा के साथ क्लिक किए गए, तो वे इन फोटोज से बचने के लिए मुंह छुपाती हुई नजर आईं।
ये भी पढ़ें: 'बाहुबली 2': प्रभास ने लिए 25 करोड़, जानें और कलाकारों ने कितनी ली फीस
सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें काफी वायरल हो गई हैं। साथ ही यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों जल्द ही शादी कर सकते हैैं।
वहीं इन खबरों से चिढ़ी हुईं नर्गिस ने ट्वीट करके मीडिया से पूछा, मेरी शादी करवाने के लिए क्यों मरे जा रहे हों?
Wow u guys really love making stuff up. 😂👏🏼 now who started this rumor 😂🤔. I think u r dying for me to marry someone😂😩🤦🏻♀️👏🏼😂 https://t.co/9eQ7Ks7ZIu
— Nargis (@NargisFakhri) May 3, 2017
फिल्मफेयर मैगजीन में प्रकाशित एक आर्टिकल की मानें तो जल्दी ही नर्गिस और उदय चोपड़ा शादी के बंधन में बंध सकते हैं, ये बात भी नर्गिस को नागवार गुजरी और उन्होंने ट्वीट करके पूछ ही लिया है कि आखिर उनकी शादी कराने का इरादा क्यों है?
पिछले साल नर्गिस की फिल्म 'बैंजो' आई थी। यह बुरी तरह फ्लॉप रही थी। इस फिल्म में रीतेश देशमुख भी थे।
IPL से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau