कुमार विश्वास को नोटिस भेजने पर निशाने पर आये BigB, ट्विटर पर लोगों ने कुछ ऐसे दिया जवाब

महानायक अमिताभ बच्चन ने हरिवंश राय बच्चन की कविता इस्तेमाल करने पर कुमार विश्वास को लीगल नोटिस भेजा।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
कुमार विश्वास को नोटिस भेजने पर निशाने पर आये BigB, ट्विटर पर लोगों ने कुछ ऐसे दिया जवाब

अमिताभ बच्चन

महानायक अमिताभ बच्चन ने हरिवंश राय बच्चन की कविता इस्तेमाल करने पर कुमार विश्वास को लीगल नोटिस भेजा। आप नेता और कवि विश्वास ने उनके पिता हरिवंश राय बच्चन की एक कविता 'नीड़ का निर्माण' गाने को यू ट्यूब पर अपलोड कर दिया था।  अमिताभ बच्चन ने विश्वास पर कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाते हुए उनसे कविता से हुई कमाई की जानकारी देने को कहा था। 

Advertisment

अमिताभ के नोटिस पर कवि कुमार विश्वास ने जवाब देते हुए कहा , 'सभी कवियों से मुझे सराहना मिली, लेकिन आपसे नोटिस मिला। बाबूजी को श्रद्धांजलि का वीडियो डिलीट कर रहा हूं। साथ ही आपके द्वारा मांगने पर 32 रुपये भेज रहा हूं, प्रणाम।'

कविता पर खड़े हुए विवाद पर लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी राय रखी। 

और पढ़ें: अमरनाथ हमला: बहादुर ड्राइवर सलीम को सोनू निगम देंगे 5 लाख रूपये

Source : News Nation Bureau

twitter Amitabh Bachchan Harivansh Rai Bachchan Kumar Vishwas
      
Advertisment