/newsnation/media/post_attachments/images/2018/09/06/dilipkumar1-52.jpg)
दिलीप कुमार (न्यूज़ स्टेट)
तबीयत खराब होने के बाद एक्टर दिलीप कुमार को एक बार फिर मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिलीप कुमार के सेहत बिगड़ने की जानकारी मिलते ही उनके फैन्स उनके ठीक होने की दुआ करने लगे है। बता दें कि दिलीप कुमार के अस्पताल में भर्ती होने के कुछ देर बाद ही डॉक्टरों का बयान भी सामने आ गया। फिलहाल दिलीप कुमार की हालत स्थिर है और वो जल्दी से ठीक हो रहे हैं।
आइए आपको उनके फैन्स की कुछ ट्वीट पढ़वाते हैं जिसमें फैन्स ने उनकी रेयर तस्वीर ट्वीट की है। @aapkadharam के ट्विटर अकॉउंट से धर्मेंद्र और दिलीप कुमार की फोटो शेयर की गई है। तस्वीर के साथ लिखा गया है-इफ्तार की एक मोहब्बत भरी शाम
IFTAAR KI IKK MOHABBAT BHRI SHAAM!!! pic.twitter.com/lkK0FWVHBh
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) June 23, 2018
@NehalAhAnsari3 के अकॉउंट से दिलीप कुमार की एक बेहुत पुरानी तस्वीर शेयर की गई है और लिखा है 'अल्लाह ताला युसूफ साहब को सफ़ाए कामला नसीब फरमाए और उनकी सेहत में तंदुरुस्ती अता फरमाए आमीन'
अल्लाह ताला युसूफ साहब को सफ़ाए कामला नसीब फरमाए और उनकी सेहत में तंदुरुस्ती अता फरमाए आमीन pic.twitter.com/ByNyDVfzlE
— ⚽Nehal Ah Ansari⚽🇮🇳(INC) UST🇮🇳 (@NehalAhAnsari3) September 5, 2018
@Q_Akhtar ने दिलीप कुमार की क्रिकेट खेलते हुए बेहद रेअर पिक शेयर की है।
Best wishes for #DilipKumarpic.twitter.com/QF24plyjLS
— AHQ (@Q_Akhtar) September 5, 2018