'काला' के लिए ट्विटर ने खास इमोजी लॉन्च किया

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'काला' के लिए सोमवार को ट्विटर ने एक खास इमोजी लॉन्च किया। फिल्म सात जून को रिलीज होगी।

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'काला' के लिए सोमवार को ट्विटर ने एक खास इमोजी लॉन्च किया। फिल्म सात जून को रिलीज होगी।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
'काला' के लिए ट्विटर ने खास इमोजी लॉन्च किया

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'काला' के लिए सोमवार को ट्विटर ने एक खास इमोजी लॉन्च किया। फिल्म सात जून को रिलीज होगी। 

Advertisment

एक बयान में कहा गया कि यूजर्स हैशटैग काला ट्वीट कर खास तौर से डिजाइन किया गया इमोजी पा सकते हैं। 

ट्वीट में हैशटैग के बगल में दिखाई देने वाला इमोजी फिल्म में रजनीकांत के किरदार से प्रेरित है। इमोजी 10 जून तक सक्रिय रहेगा। 

इमोजी के लिए वंडरबार फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड और ट्विटर के बीच विपणन सहयोग हुआ है। 

वंडरबार फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के कार्यकारी निर्माता व चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर एस विनोद ने कहा, "रजनीकांत भारत के सबसे बड़े महानायक हैं और हम इस इमोजी के लॉन्च को लेकर बहुत उत्साहित हैं। इस शानदार इमोजी के लिए हम ट्विटर के आभारी हैं और हमें भरोसा है कि उनके प्रशंसक जरूर इसे पसंद करेंगे।"

ट्विटर इंडिया की (एंटरटेनमेंट हेड पार्टनरशिप) केया माधवानी सिंह ने कहा कि फिल्म लॉन्च होने से पहले ही 20 लाख से ज्यादा ट्वीट्स े साथ 'काला' ट्विटर पर सबसे अधिक चर्चित फिल्म बन गई है। 

उन्होंने कहा कि रजनीकांत से प्रेरित विशेष इमोजी के साथ प्रशंसकों को खुश करने को लेकर हम रोमांचित हैं। 

इसे भी पढ़ें: 'परमाणु' की सफलता के बाद कॉमेडी करना चाहते है जॉन अब्राहम

Source : IANS

Rajinikanth twitter Dhanush kaala Emoji
      
Advertisment