New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/10/01/r-38.jpg)
Twinkle Khanna ( Photo Credit : News Nation)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
ट्विंकल ने करियर को दाव पर लगा दिया, लेकिन नहीं किया ये काम
Twinkle Khanna ( Photo Credit : News Nation)
ट्विंकल खन्ना अपने बेबाक बोलने के लिए जानी जाती है ..वह अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स के लिए सुर्खियां बटोरती रहती है. कभी कुछ तो कभी कुछ जिसे वो ऐसा पोस्ट करती है . जिसे लोग देखने के लिए मजबूर हो जाए. वो दूसरे के बारे में तो नही पर अपनी बातों की चर्चा कर उसका खूद से मजाक उड़ाते हुए नजर आती है.. वो अपने फिल्मी करियर का अक्सर मजाक उड़ाती रहती हैं. हालही में उन्होंने अपने करियर के दिनों की कुछ बातों को शेयर किया है.एक्ट्रेस ने साझा करते हुए कहा एस समय उन्होंने एक डायरेक्टर को ऐसे जवाब दिया था. जिसे सुनकर उसने उनसे आज तक बात नहीं की.. नाही उन्हें दोबारा फिल्म में कास्ट किया..एक्ट्रेस ने कहा उस डायरेक्टर ने ट्विंकल से अदाकारा मंदाकिनी जैसा सीन करने की मांग की थी .. जिसपर ट्विंकल ने बिना डरे उसे जबाव दिया . जिस वजह से उस डायरेक्टर ने उनसे आज तक बात नहीं की .और इस बात को बेधड़क हो ट्विंकल याद करती तो है ही ..साथ लोगो को शेयर भी करती है .फैंस को एक्ट्रेस का का यही अंदाज हमेंशा लुभाता है.
यह भी जानें -सोहा और कुणाल ने इस अंदाज में बेटी इनाया का बर्थडे किया सेलिब्रेट
आपको हम यह बतादें कि इस बात को ट्विंकल खन्ना ने TweakIndia YouTube चैनल पर वहीदा रहमान से साझा किया है . वहीं वहीदा ने उनसे अपने साथ हुए व्यवहार को शेयर किया है. कैसे डायरेक्टर राज खोसला ने उनके साथ गलत व्यवहार किया था. जिसके लिए शायद उन्हें अभी तक बुरा फील होता है .इसी दौरान एक्ट्रेस ट्विंकल ने भी अपनी बात साझा करते हुए कहा कि मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था.. मैं सफेद कुर्ता पहने हुए थी और एक बारिश का गाना करने के लिए तैयार थी. तभी डायरेक्टर गुरुदत्त की तरह शॉल लपेटकर आए और बोले, अगर मैं तुमसे मंदाकिनी की तरह करने को कहूं तो तुम क्या कहोगी? इस पर मैंने कहा, मैं दो चीजें कहूंगी. पहली 'नहीं' और दूसरी आप राज कपूर नहीं हैं..जिसे सुनकर डायरेक्टर भड़क गए..वैसे उनकी जगह कोई और एक्ट्रेस होती.. तो शायद वो इतनी बेधड़क से अपनी बात को कहने में हिचकिचाती लेकिन आदाकारा ने बिना घबराए अपनी बातों को रखा ..जो काबिले तारीफ है. WELL एक्ट्रेस की इस घटना की खबर जब लोगो को हुई तो सभी उनकी हिम्मत की तारीफ करते नहीं थक रहे . क्योंकि डायरेक्टर को ऐसे जवाब देने का मतलब है कि पानी में रहकर मगरमच्छ से बैर करना .और ट्विंकल ने तो बिंदास होकर डायरेक्टर की क्लास ही लगा दी .आगे ट्विंकल ने कहा कि वह मुझसे आज तक नहीं बोले,नाहि अपनी फिल्म में दोबारा लिया..औऱ यह वाकई बहुत अजीब था..बतादें कि ट्विंकल फिल्म मेला में बारिश के गाने में नजर आई थीं.. फिल्म को धर्मेश दर्शन ने डायरेक्ट किया था ..जिन्हें शॉल ओढ़ने के लिए जाना जाता था.. ट्विंकल मेला फिल्म का आए दिन किस्सा शेयर करती हुई नजर आती है ...इसके साथ ही उन्होंने अपने ही बुक लॉन्च इवेंट के दौरान कहा था कि मैंने कोई हिट फिल्म नहीं की है.. मैंने जो भी फिल्में की हैं, उसे भी बैन हो जानी चाहिए..