टि्वंकल खन्ना (फाईल फोटो)
'टॉयलेट एक प्रेम कथा' में अपने दमदार सफलता के बाद खिलाड़ी कुमार की पत्नी टि्वंकल खन्ना ने बॉलीवुड के सुल्तान को कुछ ऐसा कह दिया है, जिसके बारें में शायद ही किसी ने सोचा होगा।
जी हां, सलमान खान की ट्यूबलाइट और शाहरुख खान की 'जब हैरी मेट सेजल' की कलेक्शन को पीछे छोड़ते हुए अक्षय कुमार की फिल्म ने बॉक्स आॅफिस पर 50 करोड़ की कमाई की है।
टि्वंकल खन्ना ने ट्वीटर पर शेयर करते हुए कहा, 'लगता है कि बॉक्स ऑफिस को भी इस टॉयलेट की जरूरत थी।'
खबरों की मानें तो ऐसा लगता है जैसे टि्वंकल खन्ना ने अपने ट्वीट से शाहरुख खान और सलमान खान की हालिया रिलीज हुई फिल्मों पर चुटकी लेते हुए इस तरह का ट्वीट किया है।
So even the box office needed this Toilet eventually to break free from its constipation-#ToiletEkPremKath Hit Hit Hooray! pic.twitter.com/IPXx6DiI24
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) August 14, 2017
बीते हफ्ते रिलीज हुई सलमान खान की ट्यूबलाइट और शाहरुख खान की जब हैरी मेट सेजल बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थीं।
और पढ़ें: 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' ने बॉक्स आॅफिस पर की लट्ठमार कमाई, तीन दिन में कमाए 50 करोड़
नेशनल अवॉर्ड विजेता अक्षय कुमार की नई रिलीज फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेमकथा' ने तीन दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमा ली है।
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के मुताबिक, रविवार को फिल्म ने 21.25 करोड़ कमाए, इसके साथ शुरुआती 3 दिनों की कमाई कुल मिलाकर 51.45 करोड़ रुपये पहुंच गई है।
और पढ़ें: 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' मूवी रिव्यू: अक्षय-भूमि का समाज को कड़ा संदेश 'हर घर में हो शौचालय'
Source : News Nation Bureau