एक्ट्रेस से लेखिका बनी ट्विंकल खन्ना अपने मस्ती भरे अंदाज के लिए पहचानी जाती है। मिस फनी बोनस अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा करती रहती है।
ऐसे ही इस बार एक फोटो पोस्ट करने पर ट्विंकल खन्ना को ट्रोल्स का शिकार हो गई।
दरअसल एक मैगजीन के फोटोशूट में ट्विंकल किताबों के ढेर पर बैठी हुई हैं और उनका एक पैर किताबों के ढेर के बीच रखे एक छोटे से स्टूल पर है।
तस्वीर को पोस्ट करते ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
ट्रोलर्स को सफाई देते हुए ट्विंकल खन्ना ने लिखा कि उनका पैर स्टूल पर है न कि किताबों पर।
और पढ़ें: सलमान खान, कैटरीना कैफ की 'टाइगर जिंदा है' का धमाकेदार पोस्टर आउट
ट्विंकल खन्ना ने ट्रोलर्स को आड़े हाथ लेते हुए लिखा, 'आसानी से गुस्सा हो जाने वालों के लिए- मेरा पैर किताब पर नहीं है बल्कि स्टूल पर है, क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि किताब के कवर पर धूल लगे। इसके अलावा मुझे किताबों पर बैठने, उनके पास सोने और यहां तक की बाथरूम में पढ़ने के लिए उनका ढेर लगाने से भी कोई समस्या नहीं है। बुद्धि के देवता आपके पास तब आएंगे जब आप उन्हें पढ़ेंगे, न कि उनकी पूजा करेंगे। किताबी कीड़े (ट्विंकल खन्ना) की तरफ से खूब सारी खुशियां और प्यार।
सफाई देने के बावजूद भी यूजर्स ट्विंकल को नसीहत देना नहीं भूले।
और पढ़ें: अमिताभ बच्चन,रणबीर कपूर की 'ब्रह्मास्त्र' में हुई टीवी की मशहूर नागिन मौनी रॉय की एंट्री
Source : News Nation Bureau