/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/05/89-GettyImages-168021587.jpg)
ट्विंकल खन्ना का फाइल फोटो
अभिनेत्री से इंटीरियर डिजाइनर, लेखिका व स्तंभकार बनी ट्विंकल खन्ना की नई किताब 'द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद' की फिल्पकार्ड और अमाजोन पर प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है।
ट्विंकल ने अपनी किताब को लेकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिखी। ट्विंकल खन्ना ने ट्वीट किया कि 'द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद' की फिल्पकार्ड और अमाजोन पर प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है।
इससे पहले भी उन्होंने ट्वीट में कहा था, 'कहानियों की मेरी नई किताब आपको पसंद आएगी और खूब हंसाएगी।'द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद'।'
Crossing my toes:) Pre-order Amazon & Flipkart-1st week of Nov #TheLegendOfLakshmiPrasadhttps://t.co/jT8CkFgCSwhttps://t.co/r9XSnWIrjfpic.twitter.com/Sz6kJHGmr0
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) October 12, 2016
ट्विंकल ने यह भी कहा कि उनकी नई किताब के लिए कई वेबसाइटों पर पहले से ऑर्डर बुक किए जा रहे हैं। उनकी पहली किताब 'मिसेज फन्नीबोन्स' पिछले साल खूब बिकी थी।