ट्विंकल खन्ना की नई किताब की प्री-बुकिंग शुरू

अभिनेत्री से इंटीरियर डिजाइनर, लेखिका व स्तंभकार बनी ट्विंकल खन्ना की नई किताब 'द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद' की फिल्पकार्ड और अमाजोन पर प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
ट्विंकल खन्ना की नई किताब की प्री-बुकिंग शुरू

ट्विंकल खन्ना का फाइल फोटो

अभिनेत्री से इंटीरियर डिजाइनर, लेखिका व स्तंभकार बनी ट्विंकल खन्ना की नई किताब 'द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद' की फिल्पकार्ड और अमाजोन पर प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है।

Advertisment

ट्विंकल ने अपनी किताब को लेकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिखी। ट्विंकल खन्ना ने ट्वीट किया कि 'द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद' की फिल्पकार्ड और अमाजोन पर प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है।

इससे पहले भी उन्होंने ट्वीट में कहा था, 'कहानियों की मेरी नई किताब आपको पसंद आएगी और खूब हंसाएगी।'द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद'।'

ट्विंकल ने यह भी कहा कि उनकी नई किताब के लिए कई वेबसाइटों पर पहले से ऑर्डर बुक किए जा रहे हैं। उनकी पहली किताब 'मिसेज फन्नीबोन्स' पिछले साल खूब बिकी थी।

Actress Twinkle Khanna The Legend of Lakshmi Prasad
      
Advertisment