Twinkle Khanna Post: बेटे आरव ने ट्विंकल को मदर्स डे पर दिए फूल, शेयर किया पोस्ट 

ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाली सेलेब्स में से एक हैं.

ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाली सेलेब्स में से एक हैं.

author-image
Divya Juyal
New Update
twinkle khanna kids aarav nitara arrive at the airport in style netizens troll check out 01

Twinkle Khanna Post( Photo Credit : Social Media)

ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाली सेलेब्स में से एक हैं. ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) के इंस्टाग्राम पर कई सारे फॉलोअर्स भी हैं. उनके मजाकिया पोस्ट अक्सर फैंस को बेहद पसंद आते हैं. पूर्व एक्टर और लेखक ने हाल ही में अपने परिवार के साथ मदर्स डे मनाया. साथ ही, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट भी शेयर किया. बता दें कि,  ट्विंकल खन्ना इस समय अपने परिवार के साथ यूके मे हैं. 

Advertisment

आपको बता दें कि, ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर उस क्लिप को शेयर किया, जिसमें वह आईने के सामने मुस्कुराते हुए देखी जा सकती हैं, जिसमें फूलों की अलग-अलग फूलदानें मेज पर खूबसूरती से रखी हुई हैं. एक्ट्रेस एक भूरे रंग की टी-शर्ट और काली पैंट पहने हुए थी और असेंबल में विभिन्न प्रकार के फूलों को कैद किया गया था जो बेटे आरव से ट्विंकल खन्ना को भेजे गए थे.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna)

एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “कल मेरे बड़े के लिए पूरा दिन फूलों के बारे में था. हालांकि मेरा मानना ​​है कि मदर्स डे पर फूलों पर एक नोट होना चाहिए जो कहता है, 'मेरी टीनेज में मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद और मैं सफेद बालों, भ्रूभंग रेखाओं और भटके हुए न्यूरॉन्स के लिए माफी मांगता हूं'. आप अपने फूलों से अपनी माँ को क्या संदेश लिखोगे?"

ट्विंकल खन्ना के कई फैंस ने कमेंट सेक्शन पर प्यारी तारीफों की बौछार कर दी. उनमें से एक ने लिखा, "ये कितने खूबसूरत फूल हैं! पूरी ताकत झोंकने के लिए शुक्रिया मां. और आप हमेशा रानी रहेंगी. ' एक अन्य ने लिखा, "वाह कितने प्यारे और रंगीन फूल!" एक फैन ने कहा, "फूल और पौधे हमारी जिंदगी हैं इसलिए प्रकृति को खिलने के लिए उन्हें लगाएं!"

यह भी पढ़ें - Suhana Khan Viral : शाहरुख खान के नक्शेकदम पर चल रही हैं बेटी सुहाना, फैंस के लिए किया ये काम

आपको बता दें कि, ट्विंकल ने 2001 में अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से शादी की थी. यह स्वीकार करने के बाद कि वह एक्टिंग में अच्छी नहीं थीं उन्होंनें एक्टिंग छोड दी. ,साथ ही अब वहब, अपने बच्चों की मां होने के अलावा एक लेखक हैं. साथ ही, वह प्रेजेंट में लंदन में गोल्डस्मिथ यूनिवर्सिटी में फिक्शन राइटिंग में मास्टर्स कर रही हैं.

Entertainment News Bollywood News news-nation akshay-kumar bollywood mothers day Twinkle Khanna news nation tv Aarav Kumar Twinkle Khanna Aarav Kumar
      
Advertisment