लेखिका और पूर्व अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना (ट्विटर)
लेखिका और पूर्व अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना अपने मस्ती भरे अंदाज के लिए पहचानी जाती है। ट्विंकल फिल्म 'पैडमैन' से प्रोडक्शन की ओर कदम रखने जा रही है। ट्विंकल ने अपने अंदाज में ट्विटर पर एक खबर को खारिज कर दिया है।
पिछले दिनों एक खबर आई थी कि ट्विंकल खन्ना अक्षय कुमार की 'पैडमैन' टीम से आर्थिक कारणों की वजह से नाराज है। दरअसल खबर थी कि फिल्म आर्थिक समस्या से जूझ रही है जिसकी वजह से ट्विंकल नाराज है।
मिस फनी बोनस ने अपने ट्विटर हैंडल पर छपी खबर का लिंक साझा करके लिखा, 'आप काल्पनिक खबर जोड़ सकते है कि कैसे मैंने अपना मंगलसूत्र बेचा और फिल्म 'पैडमैन' पुतिन पर आधारित है।
When you write fiction-do go all out-add in your imaginary'exclusive' that I also had to sell my mangalsutra and Padman is based on Putin:) https://t.co/ePe1eTdYgc
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) April 21, 2017
फिल्म 'पैडमैन' अरणांचलम मुरगननाथम नाम के व्यक्ति के असल जीवन पर आधारित है। इस व्यक्ति ने अपनी गांव की महिलाओं को सस्ते सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध करवाये थे।
महानायक अमिताभ बच्चन दिल्ली में फिल्म 'पैडमैन' में अतिथि भूमिका में नजर आएंगे।
और पढ़ें: तीन तलाक के खिलाफ सैफ अली खान बोले- करीना कपूर से किया है कानूनन निकाह
आर. बाल्की की फिल्म 'पैडमैन' में अक्षय कुमार और अभिनेत्री सोनम कपूर प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।
अक्षय कुमार के साथ काम करने को लेकर ट्विंकल ने कहा था , 'मुझे लगता है कि यह एक बेहतरीन टीम है। मेरे ख्याल से हम टेनिस डबल्स खेल रहे हैं और यह अच्छी शादी के लिए बेहद मददगार है।'
और पढ़ें: अभिनेता अक्षय कुमार ने 'वीरप्पन-चेंजिंग द ब्रिगेड' किताब की लॉन्च
अभी हाल ही में अक्षय कुमार ने 'वीरप्पन-चेंजिंग द ब्रिगेड' किताब की लॉन्च करी। बुक लांच के मौके पर अक्षय कुमार ने रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर के. विजय कुमार का किरदार निभाने की इच्छा जाहिर की है।
के. विजय कुमार ने चंदन तस्कर वीरप्पन को मार गिराया था। किताब 'वीरप्पन-चेंजिंग द ब्रिगेड' के लॉन्च के मौके पर अक्षय कुमार के साथ विजय कुमार भी मौजूद थे।
किताब खुद विजय कुमार ने लिखी है जिसमें वीरप्पन के खात्मे का पूरा विवरण पेश किया गया है।
और पढ़ें: सलमान खान के भांजे ने पैर से बजाया पियानो, देखें वीडियो
Source : News Nation Bureau