ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) काफी समय से फिल्मों से दूर हो गई हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. जहां वो आए दिन अपनी फैमिली के साथ की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. ऐसे में अब जब आज उनकी मां डिंपल कपाड़िया का जन्मदिन (Dimple Kapadia birthday) है. तो इस खास मौके पर ट्विंकल उनके लिए कुछ पोस्ट न करें, ऐसा हो नहीं सकता. लेकिन एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट (Twinkle Khanna latest post) में ट्विंकल के लिए कुछ ऐसा कह दिया. जिसके चलते उनकी ये पोस्ट चर्चा में आ गई है.
गौरतलब है कि ट्विंकल ने अपनी मां डिंपल कपाड़िया और बहन रिंकी खन्ना के साथ की एक पुरानी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पेज (Twinkle Khanna instagram page) से शेयर की है. जिसमें दोनों को काफी खुश देखा जा सकता है. एक्ट्रेस ने इस तस्वीर को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, 'बर्थडे गर्ल के चेहरे से ज्यादा उनका दिल खूबसूरत है. हैप्पी बर्थडे मॉम'. उनकी इस पोस्ट पर कुछ ही समय में हजारों लाइक्स आ गए हैं. वहीं, तमाम सोशल मीडिया यूजर्स भी कमेंट सेक्शन में डिंपल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. ट्विंकल की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई है.
आपको बताते चलें कि डिंपल (Dimple Kapadia married life) ने महज 15 साल की उम्र में दिग्गज एक्टर राजेश खन्ना (Dimple Kapadia Rajesh Khanna) संग शादी रचाई थी. दोनों की शादी खूब चर्चा में रही थी. कपल दो बच्चों के माता-पिता बने. लेकिन उनका ये रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सका. हालांकि, उन्होंने कभी एक-दूसरे को तलाक नहीं दिया. जबकि अलग-अलग रहने लगे. जिसके बाद डिंपल अपनी जिंदगी में व्यस्त हो गई. वहीं, राजेश खन्ना स्टारडम और फैमिली को खोने के बाद बिल्कुल अकेले हो गए और 2012 में हमेशा-हमेशा के लिए इस दुनिया को छोड़कर चले गए.