ट्विंकल खन्ना बनीं बाबा ट्विंकदेव, मजाकिया कैप्शन के साथ शेयर की Photo

मिसेज फनीबोन्स के नाम से मशहूर ट्विकंल खन्ना (Twinkle Khanna) अक्सर ही सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं

मिसेज फनीबोन्स के नाम से मशहूर ट्विकंल खन्ना (Twinkle Khanna) अक्सर ही सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
Twinkle khanna

ट्विंकल खन्ना बनीं बाबाट्विंकदेव( Photo Credit : फोटो- @twinklerkhanna Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विकंल खन्ना (Twinkle Khanna) सोशल मीडिया पर जब भी कुछ लिखती हैं तो वो खूब वायरल होता है. मिसेज फनीबोन्स के नाम से मशहूर ट्विकंल खन्ना (Twinkle Khanna) अक्सर ही सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में ट्विकंल खन्ना (Twinkle Khanna) का मजाकिया अंदाज उनके पोस्ट में देखने को मिला. ट्विकंल खन्ना (Twinkle Khanna) ने मजाकिया कैप्शन के साथ फैंस के लिए एक मजेदार तस्वीर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है जो अब वायरल हो रही है. तस्वीर में ट्विकंल खन्ना (Twinkle Khanna) सोफे पर आराम करती नजर आ रही हैं, लेकिन वह अपसाइड डाउन (उल्टी) लेटी हुई हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: वैक्सीन लेते समय राखी सावंत का डर से हुआ ऐसा हाल, वीडियो वायरल

मजाकिया कैप्शन के लिए जानी जाने वाली ट्विकंल खन्ना (Twinkle Khanna) ने लिखा, 'कभी-कभी आपको इस राइट साइड को ऊपर की ओर देखने के लिए उल्टा होना पड़ता है. ट्विकंल खन्ना (Twinkle Khanna) ने मजाकिया अंदाज में इसके साथ हैशटैग बाबा ट्विंकल देव का भी उपयोग किया. ट्विंकल के इस पोस्ट को लाखों लाइक्स मिल चुके हैं साथ ही साथ फैंस ट्विंकल की तारीफ भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मैम आपका कैप्शन काफी मजेदार है.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'जय हो ट्विंकलदेव की.'

ये भी पढ़ें- अक्षय कुमार ने जवानों के साथ किया डांस, Video में दिखा अलग अंदाज

बता दें कि ट्विकंल खन्ना (Twinkle Khanna) मिसेज फनीबोन्स के नाम से कॉलम भी लिखती हैं. ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर सामाजिक सरोकारों और कई मसलों पर बहुत ही मजेदार राय रखती हैं, और उनके ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. सोशल मीडिया पर ट्विकंल खन्ना (Twinkle Khanna) अक्सर अपने फैमिली टाइम की झलकियां देती रहती हैं. बेटी नितारा द्वारा चेहरा रंगने से लेकर पति एवं बॉलीवुड स्टार अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar के साथ छुट्टियों की तस्वीरों तक, ट्विकंल खन्ना (Twinkle Khanna) फैंस को नियमित रूप से अपडेट रखती हैं. ट्विंकल खन्ना बॉबी देओल के साथ 'बरसात' फिल्म से डेब्यू किया था.

HIGHLIGHTS

  • ट्विंकल खन्ना ने मजाकिया कैप्शन के साथ शेयर की तस्वीर
  • ट्विंकल की तस्वीर को लाखों लाइक्स मिले हैं
  • इंस्टाग्राम पर ट्विंकल के लाखों फॉलोअर्स हैं
Twinkle Khanna Twinkle Khanna Photo
Advertisment