ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया ट्रोल्स को बताया कॉकरोच

अभिनेत्री-लेखिका-निर्माता ट्विंकल खन्ना ने कहा कि सोशल मीडिया ट्रोल्स कॉकरोच जैसे होते हैं।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया ट्रोल्स को बताया कॉकरोच

 अभिनेत्री-लेखिका-निर्माता ट्विंकल खन्ना, जो अपने विचारों को लेकर सोशल मीडिया पर कई बार ट्रोल की जा चुकी हैं, उन्होंने सोमवार को कहा कि सोशल मीडिया ट्रोल्स कॉकरोच जैसे होते हैं। ट्विंकल खन्ना ने आगामी ओएसएम अवॉर्ड्स के लिए आयोजित 'सोशल मीडिया ट्रोलिंग ऑन सोशल प्लेटफॉर्म्स' की पैनल चर्चा के दौरान यह कहा।

Advertisment

संवाददाताओं के साथ बातचीत में ट्विंकल ने ऑनलाइन ट्रॉल्स को कॉकरोच की तरह बताया।

उन्होंने कहा, 'ये लोग हर किसी के साथ ऐसा करते रहते हैं और जो लोग ट्रोल्स को गंभीरता से लेते हैं, मैं यही कहूंगी कि वे मूर्ख हैं। ट्रोल्स कॉकरोचों की तरह होते हैं, कभी कभार आप उन पर हिट स्प्रे करते हैं और उन्हें अपने रास्ते से हटा देते हैं और आगे बढ़ जाते हैं।'

ट्विंकल खन्ना, गुल पनाग, जोस कैवाको, मालिनी अग्रवाल और तन्मय भट्ट सहित प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों ने यहां 'ओएसएम' आउटलुक सोशल मीडिया अवॉर्ड्स जूरी पैनल की चर्चा में हिस्सा लिया।

उन्होंने कहा कि वह अपनी आलोचनाओं पर ध्यान देती हैं।

उन्होंने कहा, ' मैं अपनी आलोचनाओं पर ध्यान देती हूं और इनका मूल्यांकन करती हूं। कई बार यह सही होती है और इससे हमेशा मुझे अपने आसपास की दुनिया के बारे में पता चलता है।'

इसे भी पढ़ें: शौच मुक्त जुहू बीच के लिए अक्षय कुमार ने बनवाये टॉयलेट, पिछले साल ट्विंकल ने किया था ट्वीट

Source : IANS

Twinkle Khanna trolling
      
Advertisment