New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/21/64-tina.jpg)
टीना दत्ता (इंस्टाग्राम फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
टीना दत्ता (इंस्टाग्राम फोटो)
हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता और कल्कि कोचलिन सोशल मीडिया पर बोल्ड फोटोज शेयर कर सुर्खियों में आई थीं। इस मामले में टीवी की अभिनेत्रियों भी पीछे नहीं हैं।
कलर्स टीवी के सीरियल 'उतरन' में इच्छा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस टीना दत्ता भी सोशल मीडिया पर छा गई हैं। दरअसल टीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। रेड कलर की बिकनी वाली फोटो में वह बेहद हॉट और बिंदास नजर आ रही हैं।
A post shared by 💫Tinzi💫 (@dattaatinaa) on Aug 19, 2017 at 8:42pm PDT
टीवी पर हमेशा संस्कारी बेटी और बहू के रूप में नजर आने वाली टीना इन फोटोज में ग्लैमरस दिखाई दे रही हैं। यह तस्वीरें उनकी टीवी वाली इमेज से बिल्कुल अलग है।
ये भी पढ़ें: B'day: सलमान की हिरोइन भूमिका चावला थी लीड एक्ट्रेस, अब कर रही सपोर्टिंग रोल
A post shared by 💫Tinzi💫 (@dattaatinaa) on Aug 17, 2017 at 8:42pm PDT
टीना पिछले कई सालों से टीवी से दूर हैं। वह 'खतरों के खिलाड़ी' और 'कॉमेडी सर्कस' जैसे शोज में नजर आई थीं।
A post shared by 💫Tinzi💫 (@dattaatinaa) on Aug 5, 2017 at 2:05am PDT
बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि टीना ने साल 205 में 'परिणीता' फिल्म में विद्या बालन के बचपन का किरदार निभाया था।
ये भी पढ़ें: मशहूर कॉमेडियन जैरी लुईस का निधन, सितारों ने दी श्रद्धांजलि
A post shared by 💫Tinzi💫 (@dattaatinaa) on Jun 29, 2017 at 9:48pm PDT
'उतरन' सीरियल में टीना ने इच्छा का वीर सिंह बुंदेला का रोल प्ले किया था। इसके लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिल चुका है।
ये भी पढ़ें: इलियाना डिक्रूज के साथ फैन ने की बदतमीजी!
Source : News Nation Bureau