Sheen Dass Wedding : टीवी एक्ट्रेस शीन दास ने लिए सात फेरे, कश्मीरी लुक वायरल

दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान (Disha Salian) जो अब इस दुनिया में नहीं हैं. उनके मंगेतर और एक्टर रोहन राय (Rohan Rai) ने 23 अप्रैल 2023 को शादी कर ली है. उनकी शादी से उनके चाहने वाले और करीबी काफी ज्यादा खुश हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
artical images 5

Sheen Dass, Rohan Rai( Photo Credit : Social Media)

दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान (Disha Salian) जो अब इस दुनिया में नहीं हैं. उनके मंगेतर और एक्टर रोहन राय (Rohan Rai) ने 23 अप्रैल 2023 को शादी कर ली है. उनकी शादी से उनके चाहने वाले और करीबी काफी ज्यादा खुश हैं. रोहन ने एक्ट्रेस शीन दास (Sheen Dass) संग सात फेरे लिए हैं. इससे पहले एक्टर तब खबरों में आए थे, जब उनकी मंगेतर दिशा का निधन हो गया था. लेकिन हर किसी को अपना जीवन जीने का अधिकार है, तो लोग उनके शादी करने के फैसले से काफी ज्यादा खुश हैं. तीन साल बाद उन्होंने अपनी लाइफ की नई  शुरुआत कर ली है. यह मौका कपल के लिए बेहद ही खास है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : Priyanka Chopra Family Pics : प्रियंका चोपड़ा बिजी लाइफ में भी देती हैं बेटी को पूरा समय, वायरल हुई अनसीन फोटोज

कश्मीरी दुल्हन

publive-image

आपको बता दें कि अपनी शादी के खास मौके शीन ने कश्मीरी दुल्हन का लुक कैरी किया था. लाल रंग का जोड़ा जिसमें जरी की कढ़ाई हो रखी थी वो उनपर काफी ज्यादा फब रहा था. अपने कल्चर को ध्यान में रखते हुए, शीन ने एक ट्रेडिशनल कश्मीरी हेडस्कार्फ भी वियर किया जो उनके लुक को और भी ग्रेसफुल बना रहा था. वहीं रोहन व्हाइट कलर की कढ़ाई वाली शेरवानी में नजर आए जो उनके लुक को शानदार बना रही थी. 

हल्दी सेरेमनी -

publive-image

इससे पहले शीन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें साझा की थी. सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उन्होंने येलो कलर का लहंगा वियर किया था जिसमें मल्टीकलर्स के बॉर्डर बने थे. इसके साथ ही उनके हबी रोहन येलो कुर्ते और व्हाइट पायजामा में काफी हैंसडस लग रहे थे. कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जैसे ही सामने आई लोग अपना रिएक्शन शेयर करने लगे. हर कोई दोनों के लुक की तारीफ कर रहा है. 

Sheen Dass Bollywood Today News In Hindi Rohan Rai marriage Rohan Rai Sheen Dass Wedding Sheen Dass marriage bollywood today news disha-salian news nation live Rohan Sheen
      
Advertisment