टीवी की फेमस 'गोपी बहु' हुई गिरफ्तार, डायमंड मर्चेंट के मर्डर केस में फंसा नाम

जांच कर रही पुलिस को मृतक के कॉल रिकॉर्ड से अभिनेत्री देबोलीना का नंबर मिला था.

जांच कर रही पुलिस को मृतक के कॉल रिकॉर्ड से अभिनेत्री देबोलीना का नंबर मिला था.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
टीवी की फेमस 'गोपी बहु' हुई गिरफ्तार, डायमंड मर्चेंट के मर्डर केस में फंसा नाम

टीवी शो 'साथ निभाना साथिया' फेम एक्ट्रेस देबोलीना भट्टाचार्जी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हीरा व्यापारी हत्या मामले में टीवी अभिनेत्री देबोलीना भट्टाचार्जी से भी पूछताछ की जा रही है. पनवेल इलाके में 57 वर्षीय हीरा व्यापारी राजेश्वर किशोरीलाल उडानी का शव उनकी कार से बरामद हुआ. पुलिस ने कपड़ों और जूतों से उनकी पहचान कर ली है. देबोलीना भट्टा चार्जी रात को पुलिस स्टेशन में थी छोटे पर्दे की गोपी बहु के नाम से फेमस है.

Advertisment

जांच कर रही पुलिस को मृतक के कॉल रिकॉर्ड से अभिनेत्री देबोलीना का नंबर मिला था. इसके अलावा भी कई दूसरी महिलाओं के साथ मृतक लगातार संपर्क में था जिनमें मुंबई की कई मशहूर बार बालाएं शामिल है.

पुलिस के मुताबिक 28 नवंबर को राजेश्वर घर से निकले थे. उन्होंने कहा था कि वो कुछ ही घंटों में वापस आ जाएंगे लेकिन अगली सुबह तक नहीं पहुंचे. जिसके बाद घरवालों ने पुलिस में केस दर्ज कराया. जांच में पुलिस ने राजेश्वर की कॉल डिटेल खंगाली. जिसमें कई लड़कियों सहित टीवी एक्ट्रेसेस के नाम का भी खुलासा हुआ है.

hindi news mumbai murder Case Diamond Merchant TV actress Debolina Bhattachajee
      
Advertisment