ऋतिक के साथ 'सत्ते पे सत्ता' में नजर आएगा ये स्टार, निभाएगा उनके भाई का किरदार

खबरों की मानें तो फिल्म में ऋतिक रोशन लीड रोल में दिखेंगे यानी जो रोल अमिताभ ने फिल्म में निभाया था वह रोल अब ऋतिक निभाएंगे.

खबरों की मानें तो फिल्म में ऋतिक रोशन लीड रोल में दिखेंगे यानी जो रोल अमिताभ ने फिल्म में निभाया था वह रोल अब ऋतिक निभाएंगे.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
ऋतिक के साथ 'सत्ते पे सत्ता' में नजर आएगा ये स्टार, निभाएगा उनके भाई का किरदार

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और हेमा मालिनी (Hema Malini) की आइकॉनिक फिल्म सत्ते पे सत्ता (Satte Pe Satta) तो आपको याद ही होगी. अब एक बार फिर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आने वाली है. जी हां, सत्ते पे सत्ता (Satte Pe Satta) के सीक्वल की तैयारी शुरू हो चुकी है. जिसे फराह खान लेकर आएंगी. वहीं इसका डायरेक्शन रोहित शेट्टी करने वाले हैं.

Advertisment

खबरों की मानें तो फिल्म में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) लीड रोल में दिखेंगे यानी जो रोल अमिताभ ने फिल्म में निभाया था वह रोल अब ऋतिक निभाएंगे. वहीं इस फिल्म से टीवी स्टार नकुल मेहता का नाम भी जुड़ गया है.

फिल्म में नकुल, ऋतिक के भाई का रोल प्ले करेंगे. ऐसा भी कहा जा रहा है कि फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण को अप्रोच भी किया गया है. फिलहाल अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट सामने नहीं आया है.

यह  भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन के फैंस के लिए खुशखबरी, लॉन्च कर रहे हैं YouTube Channel

बता दें कि सत्ते पे सत्ता फिल्म में अमिताभ बच्चन के सात भाई थे. जिनमें शक्ति कपूर, सचिन पिलगांवकर, पैंटल, कंवलजीत सिंह, विक्रम साहू और सुधीर नजर आए थे. वैसे 2 अक्टूबर को ऋतिक और टाइगर श्रॉफ की एक्शन ड्रामा फिल्म वॉर रिलीज होने वाली है. सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म में वाणी कपूर भी हैं.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Hrithik Roshan Satte Pe Satta Satte Pe Satta Remake
Advertisment