'गोलमाल अगेन' की शूटिंग के लिए बेटे लक्ष्य के साथ हैदराबाद पहुंचे तुषार कपूर

तुषार ने आईवीएफ और सेरोगेसी के जरिए जून 2016 में बेटे लक्ष्य का स्वागत किया था।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'गोलमाल अगेन' की शूटिंग के लिए बेटे लक्ष्य के साथ हैदराबाद पहुंचे तुषार कपूर

फाइल फोटो

फिल्मकार रोहित शेट्टी की फिल्म 'गोलमाल अगेन' की शूटिंग में बिजी अभिनेता तुषार कपूर अपने बेटे लक्ष्य के लिए वक्त निकाल ही लेते हैं। वह शूटिंग खत्म होने के बाद लक्ष्य के साथ समय बिताते हैं और उसका ख्याल रखते हैं। तुषार ने आईवीएफ और सेरोगेसी के जरिए जून 2016 में बेटे लक्ष्य का स्वागत किया था।

Advertisment

तुषार ने रविवार को ट्विटर पर दो तस्वीरें साझा कीं, जिसमें उन्हें बेटे का हाथ पकड़े देखा जा सकता है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'हैदराबाद में शाम, लक्ष्य के लिए पहला आउटडोर। रामोजी फिल्म सिटी। 'गोलमाल अगेन'।'

ये भी पढ़ें: जानें क्यों तुषार कपूर ने बेटे लक्ष्य को बताया '10 नंबरी'!

शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म 'गोलमाल' फ्रेंचाइजी का चौथा सीक्वल है। इसमें अजय देवगन, अरशद वारसी, तब्बू, परिणीति चोपड़ा और श्रेयस तलपड़े जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

 

#moments #nowinRamojifilmcity

A post shared by Tusshar (@tusshark89) on Apr 13, 2017 at 3:14am PDT

ये भी पढ़ें: आमिर खान की 'बेटी' का नया अवतार देख आप रह जाएंगे दंग...

बॉलीवुड और सरोगेसी का रिश्ता बहुत पुराना है, अभिनेता शाहरुख खान, आमिर खान, तुषार कपूर और सोहेल खान के बाद इस फेहरिस्त में हाल ही में एक और नाम शामिल हो गया और वो है निर्माता-निर्देशक करन जौहर का। सिंगल फादर बने करन ने अपनी बेटी का नाम रूही और बेटे का नाम यश रखा है।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Source : News Nation Bureau

Golmal Again Tusshar Kapoor Lakshya
      
Advertisment