New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/06/02/tusshar-kapoor-18.jpg)
Tusshar Kapoor( Photo Credit : फोटो- @tusshark89 Instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Tusshar Kapoor( Photo Credit : फोटो- @tusshark89 Instagram)
बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) उन अभिनेताओं में से एक हैं जिनकी अभी तक शादी नहीं हुई है. तुषार ने शादी भले ही नहीं की हो, लेकिन वो एक बच्चे के पिता बन चुके हैं. वे सेरोगेसी के जरिए एक बच्चे के पिता बने थे. और अब वो उसके साथ काफी खुश हैं. वे बेटे (Tusshar Kapoor Son) के साथ पैरेंटहुड को काफी इंज्वाय कर रहे हैं. और सिंगल पैरेंट के तौर पर अपने बेटे का काफी अच्छे से ध्यान भी रख रहे हैं. हाल ही में उनसे जब शादी करने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने इसे सिरे से खारिज कर दिया था.
ये भी पढ़ें- पॉप बैंड सनम के 'सुकून ए सनम' को दर्शकों से मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स, देखें Video
तुषार से जब पूछा गया कि क्या वे शादी करना चाहते हैं, तो इस पर उन्होंने कहा कि 'कभी नहीं क्योंकि अगर ऐसा होता तो वे सिंगल पेरेंट बनने की प्रक्रिया में कभी आते ही नहीं. मैंने ये एक सही समय और सही उम्र में किया जब मैं तैयार था और जिम्मेदारी लेना चाहता था.' एक इंटरव्यू में तुषार ने कहा कि वह सिंगल ही खुश हैं और भविष्य में कभी भी उनका शादी करने का कोई प्लान नहीं हैं. तुषार कहते हैं, 'मैं खुद को किसी और के साथ शेयर नहीं करना चाहता हूं.'
बच्चे के पालन-पोषण पर तुषार ने कहा था कि ‘एक मां डायपर चेंज करती हैं, बच्चों को खाना खिलाती हैं, लोगों को लगता है कि पैरेंटिंग मतलब बस इतना ही है. असल में पैरेंटिंग मतलब बहुत कुछ है. इसकी शुरुआत होती है प्यार है जो बिना किसी शर्त के होता है, उन्हें बड़ा करना और हमेशा उन्हें सपोर्ट करना.’
ये भी पढ़ें- 'Mare of Easttown' सीरीज के बारे में केट विंसलेट ने कही ये बात
शादी को लेकर उन्होंने कहा कि 'मुझे लगा कि मैं सही कदम उठा रहा हूं. और आज मुझे लगता है कि मेरा दिन बन गया क्योंकि मेरे पास बेटे के साथ करने के लिए बहुत सारा काम है. दूसरा कोई विकल्प ही नहीं है जो मैं चुनता. मैं अपने आप को किसी के साथ नहीं बांटना चाहता हूं ना अभी और ना भविष्य में. इसलिए हर चीज का अंत अच्छा ही होता है.' बता दें कि तुषार कपूर साल 2016 में लक्ष्य के पिता बने हैं. वह तब से अकेले ही बेटे की परवरिश कर रहे हैं. उनकी बहन एकता कपूर भी सिंगल मदर हैं और वह भी भाई की तरह अकेले ही बेटे रवि कपूर की देखरेख कर रही हैं.
HIGHLIGHTS