Advertisment

PICS: तुषार कपूर ने मनाया बेटे लक्ष्य का पहला जन्मदिन, तैमूर को लेकर पहुंचीं करीना

इस बार करीना बेटे तैमूर के साथ छिपने की बजाए पोज देती नजर आईं। इस पार्टी में बॉलीवुड की और भी कई हस्तियां शामिल हुईं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
PICS: तुषार कपूर ने मनाया बेटे लक्ष्य का पहला जन्मदिन, तैमूर को लेकर पहुंचीं करीना

बेटे लक्ष्य के साथ तुषार और बेटे तैमूर के साथ करीना कपूर (इंस्टाग्राम फोटो)

Advertisment

तुषार के बेटे लक्ष्य 1 जून को एक साल के हो गए हैं। बेटे का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए तुषार ने आज एक ग्रैंड पार्टी आयोजित की। लेकिन जैसे ही इस पार्टी में करीना कपूर अपने बेटे तैमूर के साथ पहुंचीं, उन्होंने सारी सुर्खियां बटोर ली।

तुषार ने मीडिया के साथ भी अपने बेटे का बर्थडे सेलिब्रेट किया। लक्ष्य ऑरेंज कलर की टीशर्ट पहने बेहद मासूम लग रहे थे।

वहीं इस बार करीना बेटे तैमूर के साथ छिपने की बजाए पोज देती नजर आईं। इस पार्टी में बॉलीवुड की और भी कई हस्तियां शामिल हुईं।

ये भी पढ़ें: 'ट्यूबलाइट' का नया गाना 'नाच मेरी जान' रिलीज, भाई सोहेल के साथ मस्ती भरे अंदाज में सलमान खान

 

A very beautiful scene when you're in your mother's arms 🤗🤗 #KareenaKapoorKhan #TaimurKareenaSon #Taimurmommy #Kareena

A post shared by Taimur Ali Khan-Kareena Kapoor (@kareenakfc_id) on Jun 1, 2017 at 7:22am PDT

गौरतलब है कि तुषार कपूर आईवीएफ और सरोगेसी के जरिए बेबी के पिता बने थे। इसके पहले कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ ने भी इस प्रोसेस का सहारा लिया था। इनमें आमिर खान-किरण राव और शाहरुख खान-गौरी खान का नाम शामिल है।

ये भी पढ़ें: गर्मियों में छुट्टियां मनाने जा रहे हैं, तो इन बातों का रखें खास ख्याल

Source : News Nation Bureau

Kareena Kapoor Taimur Ali Khan Laksshya Tusshar Kapoor
Advertisment
Advertisment
Advertisment