बेटे लक्ष्य के साथ तुषार और बेटे तैमूर के साथ करीना कपूर (इंस्टाग्राम फोटो)
तुषार के बेटे लक्ष्य 1 जून को एक साल के हो गए हैं। बेटे का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए तुषार ने आज एक ग्रैंड पार्टी आयोजित की। लेकिन जैसे ही इस पार्टी में करीना कपूर अपने बेटे तैमूर के साथ पहुंचीं, उन्होंने सारी सुर्खियां बटोर ली।
Advertisment
तुषार ने मीडिया के साथ भी अपने बेटे का बर्थडे सेलिब्रेट किया। लक्ष्य ऑरेंज कलर की टीशर्ट पहने बेहद मासूम लग रहे थे।
A post shared by Taimur Ali Khan-Kareena Kapoor (@kareenakfc_id) on Jun 1, 2017 at 7:22am PDT
गौरतलब है कि तुषार कपूर आईवीएफ और सरोगेसी के जरिए बेबी के पिता बने थे। इसके पहले कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ ने भी इस प्रोसेस का सहारा लिया था। इनमें आमिर खान-किरण राव और शाहरुख खान-गौरी खान का नाम शामिल है।