एक्टर तुषार कपूर सरोगेसी का सहारा लेकर शादी से पहले ही पापा बने थे। उन्होंने अपने बेटे लक्ष्य और पिता जितेंद्र की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की। इस प्यारी सी तस्वीर में जितेंद्र ने अपने पोते को बांहों में लिया हुआ है और लक्ष्य उन्हें देख रहा है।
तुषार ने कैप्शन में लिखा कि क्या देख रहे हैं?...तस्वीर में कुछ नहीं है!!...बाप एक नंबरी, बेटा दस नंबरी!!! #love #family
गौरतलब है कि तुषार कपूर जून महीने में आईवीएफ और सरोगेसी के जरिए बेबी ब्वॉय के पिता बने थे। इसके पहले कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ ने भी इस प्रोसेस का सहारा लिया था। इनमें आमिर खान-किरण राव और शाहरुख खान-गौरी खान का नाम शामिल है।