आलिया भट्ट (फाइल फोटो)
बॉलीवुड में आलिया भट्ट के साथ निर्देशक, निर्माता सिंगर से लेकर हर कोई काम करना चाहता है। हाल ही में गायिका तुलसी कुमार ने आलिया भट्ट के साथ काम करने की इच्छा जताई है। जूम' चैनल के शो 'यार मेरा सुपरस्टार सीजन-2' में आईं गायिका ने कहा, 'वह बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट के लिए गाना चाहती हैं।'
श्रद्धा कपूर और सोनाक्षी सिन्हा के लिए गा चुकीं तुलसी ने कहा, 'मैंने कई कलाकारों के लिए गाया है, लेकिन मैं आलिया के लिए गाना चाहती हूं।' इस शो पर तुलसी के साथ उनकी बहन खुशाली भी आई थीं। ये दोनों टी-सीरीज के संस्थापक दिवंगत गुलशन कुमार की बेटियां हैं।
तुलसी ने कहा, 'मैं शायद पांचवीं या छठी कक्षा में रही होंगी। मैंने अपने कमरे से बाहर निकलकर अपने सिर पर तेल डाला। मैंने देखा कि सलमान खान सीढ़ियों से आ रहे हैं और मैं हैरान रह गई। इस बात को न बताने के लिए मैंने अपने चाचा से लड़ाई भी की।'
और पढ़ें: Sunny Leone Birthday: सनी लियोनी की इन हॉट फोटोज को देखकर हर कोई हो जाएगा दीवाना
अब भी सलमान की प्रशंसक होने के बारे में पूछे जाने पर तुलसी ने कहा कि वह अभिनेता की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं। यह एपिसोड का आज शाम को दिखाया जाएगा। 'मेरे हमसफर' और 'सोच न सके' जैसे गीतों को आवाज तुलसी कुमार ने अपनी आवाज दी है।
और पढ़ें: 'नागिन 2' को पछाड़ कर एकता कपूर का ये सीरियल बना देश का नंबर वन शो
(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
(आईएएनएस इनपुट)
Source : News Nation Bureau