आलिया भट्ट की आवाज बनना चाहती हैं गायिका तुलसी कुमार

श्रद्धा कपूर और सोनाक्षी सिन्हा के लिए गा चुकीं तुलसी ने कहा, 'मैंने कई कलाकारों के लिए गाया है, लेकिन मैं आलिया के लिए गाना चाहती हूं।'

श्रद्धा कपूर और सोनाक्षी सिन्हा के लिए गा चुकीं तुलसी ने कहा, 'मैंने कई कलाकारों के लिए गाया है, लेकिन मैं आलिया के लिए गाना चाहती हूं।'

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
आलिया भट्ट की आवाज बनना चाहती हैं गायिका तुलसी कुमार

आलिया भट्ट (फाइल फोटो)

बॉलीवुड में आलिया भट्ट के साथ निर्देशक, निर्माता सिंगर से लेकर हर कोई काम करना चाहता है। हाल ही में गायिका तुलसी कुमार ने आलिया भट्ट के साथ काम करने की इच्छा जताई है। जूम' चैनल के शो 'यार मेरा सुपरस्टार सीजन-2' में आईं गायिका ने कहा, 'वह बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट के लिए गाना चाहती हैं।'

Advertisment

श्रद्धा कपूर और सोनाक्षी सिन्हा के लिए गा चुकीं तुलसी ने कहा, 'मैंने कई कलाकारों के लिए गाया है, लेकिन मैं आलिया के लिए गाना चाहती हूं।' इस शो पर तुलसी के साथ उनकी बहन खुशाली भी आई थीं। ये दोनों टी-सीरीज के संस्थापक दिवंगत गुलशन कुमार की बेटियां हैं।

और पढ़ें: बाहुबली के कटप्पा 'चेन्नई एक्सप्रेस' में बने थे दीपिका पादुकोण के पिता, सत्यराज के बारें जानें 10 और खास बातें

तुलसी ने कहा, 'मैं शायद पांचवीं या छठी कक्षा में रही होंगी। मैंने अपने कमरे से बाहर निकलकर अपने सिर पर तेल डाला। मैंने देखा कि सलमान खान सीढ़ियों से आ रहे हैं और मैं हैरान रह गई। इस बात को न बताने के लिए मैंने अपने चाचा से लड़ाई भी की।'

और पढ़ें: Sunny Leone Birthday: सनी लियोनी की इन हॉट फोटोज को देखकर हर कोई हो जाएगा दीवाना

अब भी सलमान की प्रशंसक होने के बारे में पूछे जाने पर तुलसी ने कहा कि वह अभिनेता की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं। यह एपिसोड का आज शाम को दिखाया जाएगा। 'मेरे हमसफर' और 'सोच न सके' जैसे गीतों को आवाज तुलसी कुमार ने अपनी आवाज दी है।

और पढ़ें: 'नागिन 2' को पछाड़ कर एकता कपूर का ये सीरियल बना देश का नंबर वन शो

(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

(आईएएनएस इनपुट)

Source : News Nation Bureau

Alia Bhatt Tulsi Kumar
      
Advertisment