/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/13/345-68.jpg)
Tudum 2023( Photo Credit : Social Media)
शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' (The Archies) के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी. ये बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा की भी पहली फिल्म है. इनके अलावा फिल्म में डॉट, युवराज मेंडा, मिहिर आहूजा, वेदांग रैना भी शामिल हैं. जानकारी के लिए बता दें कि ये सभी नेटफ्लिक्स टुडुम 2023 इवेंट के लिए ब्राजील जा रहे हैं. पैप्स ने इन्हें मैचिंग जैकेट में सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया.
वायरल वीडियो -
आपको बता दें कि सुहाना खान, अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर और 'द आर्चीज' कास्ट के अन्य सदस्यों को मैचिंग काली जैकेट पहने देखा गया, जिसके पिछले हिस्से पर 'आर्चीज' लिखा हुआ था. सुहाना को जैकेट के ब्लैक कलर का टॉप और पैंट पहने देखा गया, जबकि खुशी को बेज बैगी पैंट के साथ ब्लैक क्रॉप टॉप में देखा गया. स्टारकिड्स और उनकी पूरी टीम को पैपराजी ने ब्राजील के लिए शुभकामनाएं दी, जिसके जवाब में सभी ने शानदार स्माइल के साथ धन्यवाद दिया.
सुहाना पोस्ट -
इस बीच, साओ पाउलो में 16 से 18 जून तक इवेंट का आयोजन किया जाएगा और उसकी लाइव स्ट्रीम 17 जून को दुनिया भर में दिखाई जाएगी. कुछ दिनों पहले सुहाना ने साझा किया था कि 'द आर्चीज कास्ट इवेंट' का हिस्सा होगी. इसके अलावा उन्होंने जानकारी दी कि, 'रिवरडेल से साओ पाउलो तक, 18 जून को TUDUM ग्लोबल फैन इवेंट में #TheArchies गैंग से मिले! #TheArchiesOnNetflix.'
आलिया भट्ट भी होंगी शामिल -
बता दें, आलिया भट्ट भी टुडुम 2023 इवेंट का हिस्सा बनेंगी. वो वहां नेटफ्लिक्स फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' के कलाकारों में से एक के रूप में होंगी, जो उनके हॉलीवुड डेब्यू को भी दिखाएगी.
यह भी पढ़ें : Prateek Patil Babbar : फिल्म 'Lioness' में सिख का किरदार निभाएगें प्रतीक पाटिल बब्बर, आशीर्वाद लेने पहुंचे गोल्डेन टेम्पल