बॉलीवुड के दबंग सलमान खान कब क्या कर दें कुछ कहा नहीं जा सकता है। भाईजान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'ट्यूबलाइट' के प्रमोशन में खासा बिजी हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस पर अपने बीइंग ह्यूमन ब्रान्ड के तहत इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च की है।
सलमान ने अपने ट्विटर हैंडल पर साइकिल का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सलमान खान साइकिल चलाते हुए काफी शानदार लग रहे हैं।
और पढ़ें: टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'मुन्ना माइकल' का ट्रेलर रिलीज, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, निधि अग्रवाल भी लीड रोल में
बता दें बीइंग ह्यूमन ई-साइकिल के दो वेरिएंट्स- BH27 और BH12 सफेद, पीला, लाल और काले में उपलब्ध है। वहीं साइकिल के दूसरे वेरिएंट्स बिक्री के लिए कुछ महीनों में उपलब्ध होंगे।
हाल ही में सलमान खान अपने भाई सोहेल खान के साथ अपनी फिल्म 'ट्यूबलाइट' के प्रचार के लिए रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प्स' के सीजन 6 में पहुंचे।
इस दौरान सलमान से जब पूछा गया कि वह आलीशान बंगला खरीद सकते हैं, इसके बावजूद वह अब भी फ्लैट में क्यों रहते हैं?
इसके जवाब में सलमान ने कहा, 'मुझे आलीशान बंगले के बजाय अपने बांद्रा के फ्लैट में रहना अच्छा लगता है, क्योंकि उस फ्लैट के ऊपर वाले हिस्से में मेरे माता-पिता रहते हैं।'
और पढ़ें: VIDEO: जब अक्षय कुमार ने कहा- बहुत जोर से टॉयलेट आ रही है और लोग हंसने लगे...
Source : News Nation Bureau