16 साल की एक्ट्रेस जन्नत जुबैर रहमानी के किसिंग सीन पर भड़की मां, 'तू आशिकी' के प्रोड्यूसर्स को लगाई फटकार

जन्नत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। वह 'दिल मिल गए', 'फुलवार' और 'मेरी आवाज ही पहचान है' में नजर आ चुकी हैं।

जन्नत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। वह 'दिल मिल गए', 'फुलवार' और 'मेरी आवाज ही पहचान है' में नजर आ चुकी हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
16 साल की एक्ट्रेस जन्नत जुबैर रहमानी के किसिंग सीन पर भड़की मां, 'तू आशिकी' के प्रोड्यूसर्स को लगाई फटकार

जन्नत जुबैर रहमानी (इंस्टाग्राम)

टीवी सीरियल 'तू आशिकी' में पंक्ति का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जन्नत जुबैर रहमानी की मां तो शो में फिल्माए जाने वाले रोमांटिक सीन्स से एतजार है।

Advertisment

SpotboyE की खबर के मुताबिक, सीरियल में पंक्ति और अहान (रित्विक अरोड़ा) यंग कपल का किरदार निभा रहे हैं। इस जोड़ी को दर्शक पसंद भी कर रहे हैं। दोनों के बीच लव सीन्स भी दिखाए जाते हैं, जिस पर 16 साल की जन्नत की मां को पसंद नहीं है।

ये भी पढ़ें: सोनिया के घर विपक्ष की 'डिनर डिप्लोमेसी' शुरू, जुटे कई दलों के नेता

खबरों की मानें तो अहान और पंक्ति के बीच एक किसिंग सीन की प्लानिंग हुई थी, लेकिन जन्नत की मां ने प्रोड्यूसर्स के सामने इस पर एतराज जताया। यही नहीं, प्रोड्यूसर्स और जन्नत की मां के बीच कहासुनी भी हो गई।

बता दें कि जन्नत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। वह 'दिल मिल गए', 'फुलवार' और 'मेरी आवाज ही पहचान है' में नजर आ चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: ... तो ये है अमिताभ बच्चन के बीमार पड़ने की वजह!

Source : News Nation Bureau

Jannat Zubair Rahmani
      
Advertisment