/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/13/66-jannatzubair.jpg)
जन्नत जुबैर रहमानी (इंस्टाग्राम)
टीवी सीरियल 'तू आशिकी' में पंक्ति का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जन्नत जुबैर रहमानी की मां तो शो में फिल्माए जाने वाले रोमांटिक सीन्स से एतजार है।
SpotboyE की खबर के मुताबिक, सीरियल में पंक्ति और अहान (रित्विक अरोड़ा) यंग कपल का किरदार निभा रहे हैं। इस जोड़ी को दर्शक पसंद भी कर रहे हैं। दोनों के बीच लव सीन्स भी दिखाए जाते हैं, जिस पर 16 साल की जन्नत की मां को पसंद नहीं है।
ये भी पढ़ें: सोनिया के घर विपक्ष की 'डिनर डिप्लोमेसी' शुरू, जुटे कई दलों के नेता
Happy Holi❤️ Play safe❤️ Be kind to our animals❤️ P.C @zubairrahmani09
A post shared by Jannat Zubair Rahmani (@jannatzubair29) on Mar 2, 2018 at 1:38am PST
खबरों की मानें तो अहान और पंक्ति के बीच एक किसिंग सीन की प्लानिंग हुई थी, लेकिन जन्नत की मां ने प्रोड्यूसर्स के सामने इस पर एतराज जताया। यही नहीं, प्रोड्यूसर्स और जन्नत की मां के बीच कहासुनी भी हो गई।
A post shared by Jannat Zubair Rahmani (@jannatzubair29) on Feb 21, 2018 at 12:42am PST
बता दें कि जन्नत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। वह 'दिल मिल गए', 'फुलवार' और 'मेरी आवाज ही पहचान है' में नजर आ चुकी हैं।
ये भी पढ़ें: ... तो ये है अमिताभ बच्चन के बीमार पड़ने की वजह!
Source : News Nation Bureau