सैफ अली खान बोले- करीना कपूर से किया है कानूनन निकाह
देश में इस समय तीन तलाक का मुद्दा चर्चा में है। मुस्लिम महिलाओं के ऊपर प्रथा के नाम थोपे जा रहे इस तीन तलाक कानून की सभी आलोचना कर रहे हैं।
इस फेहरिस्त में एक ओर नाम जुड़ गया है। अभिनेता सैफ अली खान ने तीन तलाक की प्रथा का विरोध किया है।
उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी निकाह किया था और फिर तलाक भी दिया, लेकिन उन्होंने इसके लिए कानून का रास्ता चुना था ना कि तीन तलाक का। सैफ अली खान ने कहा कि उन्होंने करीना कपूर से भी भारत में कानूनन शादी की थी।
ये भी पढ़ें: सोहा अली खान हैं प्रेग्नेंट: पटौदी परिवार में तैमूर के बाद आएगा नन्हा मेहमान
एक्सप्रेस अड्डा कार्यक्रम में सैफ अली खान ने दुनिया भर में बढ़ रहे इस्लामोफोबिया और तीन तलाक पर अपनी राय रखते हुए कहा, 'मैंने निकाह किया है और तलाक भी दिया है, लेकिन मैं नहीं सोचता हूं कि तीन तलाक इसका रास्ता था, मेरे ऊपर मेरी पहली पत्नी और बच्चों के प्रति मेरी जिम्मेदारी थी। इसलिए मैं तीन तलाक की प्रथा से सहमत नहीं हूं क्योंकि मैंने कभी इसे अपनाया नहीं।'
ये भी पढ़ें: 'बाहुबली 2' की रिलीज से पहले देश की सबसे धमाकेदार फिल्म के 10 सस्पेंस से उठा पर्दा! आप भी पढ़ें
उन्होंने कहा कि वे अपनी धार्मिक पहचान की वजह से कभी भी परेशान नहीं किए गए हैं। दुनिया भर में इस्लाम के प्रति बढ़ती नफरत से सैफ ने चिंता का विषय बताया।
(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau