'फुकरे रिटर्न्स' अभिनेता अली फजल ने तीन तलाक विधेयक कोे बताया फंदा

लोकसभा में गुरुवार को पारित हुए तीन तलाक विधेयक में तत्काल तलाक के लिए तीन साल कारावास की सजा का प्रावधान है।

लोकसभा में गुरुवार को पारित हुए तीन तलाक विधेयक में तत्काल तलाक के लिए तीन साल कारावास की सजा का प्रावधान है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
'फुकरे रिटर्न्स' अभिनेता अली फजल ने तीन तलाक विधेयक कोे बताया फंदा

अभिनेता अली फजल ( फोटो- इंस्टाग्राम)

अभिनेता अली फजल ने लोकसभा में पारित तीन तलाक विधेयक को एक फंदा बताया है। फजल ने रविवार को एक ट्वीट के जरिए विधेयक पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।

Advertisment

लोकसभा में गुरुवार को पारित हुए तीन तलाक विधेयक में तत्काल तलाक के लिए तीन साल कारावास की सजा का प्रावधान है।

अली ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'तीन तलाक विधेयक, यह कैसा फंदा है। अरे वाह, और किसी से राय नहीं ली गई? मैं कोई सांसद नहीं हूं और बेबाक कलेक्टिव और अन्य समूहों को फालो भी करता हूं। कम से कम चर्चा तो हो। आप ने इसे आपराधिक कृत्य बनाकर पति को जेल भेज रहे हैं। आप फिर वहीं वापस आ गए। परिवार फिर बिखर गया! यह सभ्य तरीका नहीं।'

विधेयक को अभी राज्यसभा की मंजूरी मिलना बाकी है, और उसके बाद यह राष्ट्रपति के पास हस्ताक्षर के लिए जाएगा, जिसके बाद यह कानून बन जाएगा। कानून बनने पर मुस्लिम समाज में प्रचलित तत्काल तलाक आपराधिक कृत्य माना जाएगा और उसके लिए पतियों को तीन साल की कारावास की सजा होगी।

और पढ़ें: तीन तलाक बिल लोकसभा में पास, ओवैसी के संशोधन प्रस्ताव खारिज

विधेयक में पत्नी व बच्चों के जीवन निर्वाह व दैनिक जरूरतों के लिए पति की ओर से गुजारा भत्ता दिए जाने का भी प्रावधान है। पत्नी को नाबालिग बच्चों के संरक्षण का भी अधिकार होगा।

तत्काल तलाक की प्रथा सऊदी अरब, पाकिस्तान और मिस्र समेत प्रमुख मुस्लिम देशों में नहीं है।

और पढ़ें: अब बलात्कार की घटनाओं को रोकेगी 'रेप प्रूफ पैंटी', जानें इसकी खासियत

Source : IANS

Ali Fazal Triple Talaq triple talaq bill
      
Advertisment