/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/12/kangana-68.jpg)
'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' के नए पोस्टर में कंगना (फोटो: ट्विटर)
कंगना रनौत की अपकमिंग मूवी 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' का नया पोस्टर आउट हो गया है, जिसमें उनका दमदार लुक नजर आ रहा है. इसके साथ फिल्म के ट्रेलर रिलीज की डेट का भी खुलासा हो गया.
कंगना रनौत 2017 में 'रंगून' और 'सिमरन' फिल्म में नजर आई थीं. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थीं. इसके बाद से ही फैंस को कंगना की फिल्म की बेसब्री से इंतजार हैं.
ये भी पढ़ें: सारा अली खान से लेकर सुहाना तक, इन ग्लैमरस लड़कियों की मां करती हैं ये काम, जरूर जानना चाहेंगे आप
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने #Manikarnika का पोस्टर शेयर करने के साथ ही यह भी बताया कि कंगना की मूवी का ट्रेलर 18 दिसंबर 2018 को रिलीज होगा.
इसके साथ ही जी स्टूडियो इस फिल्म को तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज करेंगे. 25 जनवरी 2019 को 'मणिकर्णिका' दोनों भाषाओं में रिलीज होगी.
फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई की जिंदगी को चित्रित किया गया है. कंगना उनकी जिंदगी को पर्दे पर साकार करती दिखाई देंगी.
Source : News Nation Bureau