'लाली की शादी में लड्डू दीवाना' फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म का निर्देशन मनीष हरिशंकर किया है। इस फिल्म में मुख्य किरदार में अक्षरा हासन, विवान शाह, गुरमीत चौधरी और कविता वर्मा हैं।
फिल्म के ट्रेलर को लोग काफी पसंद कर रहे है। फिल्म की कहानी में शादी के बाद होने वाली समस्या से भरपूर कॉमेडी परोसने की कोशिश है। इस फिल्म में रवि किशन, सौरभ शुक्ला, संजय मिश्रा जैसे दमदार किरदार भी हैं।
और पढ़ें: Oscars 2017: गलती के बाद ऑडिटर्स ने मांगी माफी, 'मूनलाइट' की जगह 'ला ला लैंड' को बताया था बेस्ट फिल्म!
फिल्म में डॉ सागर ने गीत लिखे हैं जिसे राहत फतह अली खान, मोहम्मद इरफान, पलक मुच्छल ने अपनी आवाज दी है। इस फिल्म का ट्रेलर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया है।'लाली की शादी में लड्डू दीवाना' इस साल 7 अप्रैल को रिलीज होगी।
और पढ़ें: VIDEO: ...जब रैंप पर दिखा अमिताभ बच्चन का अलग अंदाज
Source : News Nation Bureau