श्रद्धा कपूर और अर्जुन कपूर की रोमांटिक फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड'
श्रद्धा कपूर और अर्जुन कपूर की रोमांटिक फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' का ट्रेलर आज रिलीज होने वाला है। पिछले साल से ही चर्चा में रही मोहित सूरी की यह फिल्म 2017 की दूसरी सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्म है।
हालांकि, फिल्म 19 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, लेकिन उससे पहले ही फिल्म के पोस्टर को देखकर श्रद्धा और अर्जुन के दीवानों में फिल्म के रिलीज होने की उत्सुकता बढ़ती जा रही है।
'हाफ गर्लफ्रेंड' के ट्रेलर रिलीज के मौके पर श्रद्धा कपूर और अर्जुन कपूर के साथ पूरी टीम मौजूद होगी। 'ओके जानू' फिल्म में भी श्रद्धा कपूर आदित्य राय कपूर के साथ रोमांस करती हुईं नजर आई थीं। लेकिन यह फिल्म दर्शकों को खासा रास नहीं आई।
ये भी पढ़ें: 'बाहुबली2' के तमिल आॅडियो लांच में प्रभास, राणा, अनुष्का, समेत पहुंचे ये सितारे
Holding on to each other, through thick and thin, here's presenting the next poster for #HalfGirlfriend#19Maypic.twitter.com/FDN5RFh64W
— Madhav Jha (@arjunk26) April 9, 2017
मुबंई के एक थियेटर में अर्जुन, श्रद्धा, मोहित सूरी, एकता कपूर और चेतन भगत इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करेंगे। इस फिल्म से अर्जुन और श्रद्धा को काफी उम्मीदें हैं क्योंकि इन दोनों की पिछली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थीं।
ये भी पढ़ें: विन डीजल 'फास्ट एंड फ्यूरिस 8' के प्रीमियर पर ये क्या बोल गए......
For those waiting patiently for the #halfgirlfriend trailer on Monday, here are some special stills from the movie, only for you! pic.twitter.com/X5TTpRYW8O
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) April 8, 2017
Source : News Nation Bureau