/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/05/sonakshi-mungda-86.jpg)
अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित और रितेश देशमुख की दमदार कॉमेडी फिल्म 'टोटल धमाल' 22 फरवरी को रिलीज हो रहा है. आज फिल्म का दूसरा गाना 'मुंगड़ा' रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का ये गाना आईकॉनिक फिल्म इनकार का है जिसे हेलन पर फिल्माया गया था.
रोमू सिप्पी की फिल्म के हिट गाने को उषा मंगेशकर ने अपनी आवाज दी थी. अब इस गाने को नए अंदाज में फिल्माया गया है जिस पर सोनाक्षी सिन्हा डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. गाने को कुकी गुलाटी ने डायरेक्ट किया है
बता दें कि टोटल धमाल में क्रिस्टल नामक एक बंदर की भी एंट्री हो रही है, जो कि हॉलीवुड की कई फिल्मों का हिस्सा रह चुका है. क्रिस्टल ने हैंगओवर 2, नाईट एट म्यूजियम जैसी कई फिल्मों में किया है. फिलहाल क्रिस्टल की यह पहली हिंदी फिल्म है.
22 फरवरी को रिलीज हो रही 'टोटल धमाल' कॉमेडी फिल्म 'धमाल' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है. इसकी दूसरी फिल्म 'डबल धमाल' थी. इसमें अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, अरशद और जावेद जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
फिल्म 'टोटल धमाल' में 18 साल बाद एक फिर माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर की जोड़ी सिल्वरस्क्रीन पर नजर आएगी. 18 साल पहले सुपरहिट फिल्म 'पुकार' में आखिरी बार दोनों साथ नजर आए थे. इससे पहले अनिल कपूर और मधुरी दीक्षित 'बेटा' , 'राम लखन' , 'तेज़ाब' ,'परिंदा' , 'किशन कन्हैया' और 'पुकार' जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके है.
Source : News Nation Bureau