Video: 'टोटल धमाल' का पहला गाना 'पैसा ये पैसा' हुआ रिलीज, माधुरी दीक्षित का दिखा स्वैग

22 फरवरी को रिलीज हो रही 'टोटल धमाल' कॉमेडी फिल्म 'धमाल' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है.

22 फरवरी को रिलीज हो रही 'टोटल धमाल' कॉमेडी फिल्म 'धमाल' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Video: 'टोटल धमाल' का पहला गाना 'पैसा ये पैसा' हुआ रिलीज, माधुरी दीक्षित का दिखा स्वैग

अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित और रितेश देशमुख की कॉमेडी फिल्म 'टोटल धमाल' का पहला गाना 'पैसा ये पैसा' रिलीज हो चुका है. रिलीज होते ही फिल्म का ये गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. वायरल हो रहा फिल्म का ये गाना पैसा ये पैसा ऋषि कपूर की फिल्म कर्ज के गाने का रिमेक है. जिसे किशोर कुमार ने अपनी आवाज दी थी. फिलहाल टोटल धमाल के इस गाने में फिल्म के सभी स्टारकास्ट नजर आ रहे हैं जो कि पैसों के पीछे भाग रहे हैं.

Advertisment

बता दें कि टोटल धमाल में क्रिस्टल नामक एक बंदर की भी एंट्री हो रही है, जो कि हॉलीवुड की कई फिल्मों का हिस्सा रह चुका है. क्रिस्टल ने हैंगओवर 2, नाईट एट म्यूजियम जैसी कई फिल्मों में किया है. फिलहाल क्रिस्टल की यह पहली हिंदी फिल्म है. 

22 फरवरी को रिलीज हो रही 'टोटल धमाल' कॉमेडी फिल्म 'धमाल' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है. इसकी दूसरी फिल्म 'डबल धमाल' थी. इसमें अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, अरशद और जावेद जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

फिल्म 'टोटल धमाल' में 18 साल बाद एक फिर माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर की जोड़ी सिल्वरस्क्रीन पर नजर आएगी. 18 साल पहले सुपरहिट फिल्म 'पुकार' में आखिरी बार दोनों साथ नजर आए थे. इससे पहले अनिल कपूर और मधुरी दीक्षित 'बेटा' , 'राम लखन' , 'तेज़ाब' ,'परिंदा' , 'किशन कन्हैया' और 'पुकार' जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके है. 

Source : News Nation Bureau

Anil Kapoor Ajay Devgn Madhuri Dixit Riteish Deshmukh total dhamaal New song Paisa Paisa Arshad
      
Advertisment