/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/02/ajay-anil-57.jpg)
टोटल धमाल
इंद्र कुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म टोटल धमाल का धमाल बॉक्सव ऑफिस पर जारी है. क्रिटिक्सके अलावा दर्शकों को भी ये फिल्म काफी पसंद आई है. लोगों को हंसा-हंसा के लोटपोट कर देने वाली कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल ने अपने 8वें दिन 99.30 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाएगी. फिल्म ने अपने दूसरे वीक के पहले दिन शुक्रवार को 4.75 करोड़ की कमाई की.
बता दें कि 'टोटल धमाल' (Total Dhamaal) का बजट लगभग 100 करोड़ रुपए का है. लेकिन दूसरे वीक फिल्म की कमाई में असर पड़ सकता है क्योंकि इस शुक्रवार दो बड़ी फिल्में 'लुका छिपी' और 'सोनचिड़िया' रिलीज हुई है.
#TotalDhamaal is super-strong on Day 8, despite reduced showcasing [multiplexes] and two significant releases... Mass circuits continue to create dhamaal... Expect good growth on [second] Sat and Sun... [Week 2] Fri 4.75 cr. Total: ₹ 99.30 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 2, 2019
'धमाल' सीरीज की पहली फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी. जिसमें संजय दत्त, अरशद वारसी, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी और आशीष चौधरी लीड रोल में थे. इसे लोगों ने काफी पसंद किया था.टोटल धमाल' सफल फ्रेंचाइजी 'धमाल' की तीसरी फिल्म है.भारत में 3700, ओवरसीज 786 और वर्ल्डवाइड 4486 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है.