/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/01/total-83.jpg)
इंद्र कुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म टोटल धमाल 22 फरवरी को रिलीज हो चुकी है. अजय देवगन, अनिल कपूर, और माधुरी दीक्षित जैसे स्टार्स की जोड़ी से सजी कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल लोगों को लोट-पोट करने में कामयाब हो रही है. खासकर उत्तर प्रदेश, गुजरात, बिहार और सेंट्रल बेल्ट में फिल्म ज्यादा कमाई कर रही है.
फिल्म ने अब तक 94.55 करोड़ की कमाई कर ली है. टोटल धमाल ने पहले दिन (शुक्रवार) 16.50 करोड़, दूसरे दिन शनिवार को 20.40 करोड़, तीसरे दिन(रविवार) को अपनी कमाई में जबरदस्त इजाफा करते हुए 25.50 करोड़, चौथे दिन 9.85 करोड़, पांचवे दिन 8.75 करोड़, छठे दिन 7.05 करोड़ और सातवें दिन 6.50 करोड़ की कमाई की. फिलहाल फिल्म की कमाई को देखते हुए मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाएगी.
#TotalDhamaal packs a superb total in Week 1, despite non-holiday release... Mass circuits/Tier-2 cities excellent... Metros/plexes good... Fri 16.50 cr, Sat 20.40 cr, Sun 25.50 cr, Mon 9.85 cr, Tue 8.75 cr, Wed 7.05 cr, Thu 6.50 cr. Total: ₹ 94.55 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 1, 2019
बता दें कि 'टोटल धमाल' (Total Dhamaal) का बजट लगभग 100 करोड़ रुपए का है. 'धमाल' सीरीज की पहली फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी. जिसमें संजय दत्त, अरशद वारसी, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी और आशीष चौधरी लीड रोल में थे. इसे लोगों ने काफी पसंद किया था.टोटल धमाल' सफल फ्रेंचाइजी 'धमाल' की तीसरी फिल्म है.भारत में 3700, ओवरसीज 786 और वर्ल्डवाइड 4486 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है.