/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/27/totaldhamaal1-58.jpg)
टोटल धमाल
अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी से सजी फिल्म टोटल धमाल (Total Dhamaal) बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. 22 फरवरी को रिलीज हुई इद्र कुमार के निर्देशन में बनी कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल लोगों को काफी पसंद आ रही है. फिल्म ने सिर्फ तीन दिनों में ही 50 करोड़ रुपए और 75 करोड़ पांच दिनों में कमा लिए हैं.
तरण आदर्श के अनुसार धमाल सीरीज की ये फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने में कामयाब हुई है. फिल्म ने कुल 81 करोड़ की कमाई कर ली है. टोटल धमाल ने पहले दिन (शुक्रवार) 16.50 करोड़, दूसरे दिन शनिवार को 20.40 करोड़, रविवार को अपनी कमाई में जबरदस्त इजाफा करते हुए 25.50 करोड़, तीसरे दिन 9.85 करोड़ और मंगलवार को 8.75 करोड़ की कमाई की. फिलहाल फिल्म की कमाई को देखते हुए मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाएगी.
#TotalDhamaal benchmarks...
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 27, 2019
Crossed ₹ 50 cr: Day 3
₹ 75 cr: Day 5
Will comfortably cross ₹ 92 cr in Week 1... Will cruise past ₹ 💯 cr in Weekend 2... Has already emerged the highest grossing film in #Dhamaal series. India biz.
बता दें कि 'टोटल धमाल' (Total Dhamaal) का बजट लगभग 100 करोड़ रुपए का है. 'धमाल' सीरीज की पहली फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी. जिसमें संजय दत्त, अरशद वारसी, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी और आशीष चौधरी लीड रोल में थे. इसे लोगों ने काफी पसंद किया था.
#TotalDhamaal benchmarks...
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 27, 2019
Crossed ₹ 50 cr: Day 3
₹ 75 cr: Day 5
Will comfortably cross ₹ 92 cr in Week 1... Will cruise past ₹ 💯 cr in Weekend 2... Has already emerged the highest grossing film in #Dhamaal series. India biz.
टोटल धमाल' सफल फ्रेंचाइजी 'धमाल' की तीसरी फिल्म है.भारत में 3700, ओवरसीज 786 और वर्ल्डवाइड 4486 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us