अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, अजय देवगन जैसे कई बड़े स्टार्स से सजी फिल्म 'टोटल धमाल' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. 22 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों में लगातार बनी हुई है. कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल उत्तर प्रदेश, गुजरात, बिहार और सेंट्रल बेल्ट में ज्यादा कमाई कर रही है.
फिल्म ने अब तक 72.25 करोड़ की कमाई कर ली है. टोटल धमाल ने पहले दिन (शुक्रवार) 16.50 करोड़, दूसरे दिन शनिवार को 20.40 करोड़, रविवार को अपनी कमाई में जबरदस्त इजाफा करते हुए 25.50 करोड़, तीसरे दिन 9.85 करोड़ की कमाई की. फिलहाल फिल्म की कमाई को देखते हुए मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाएगी.
बता दें कि 'टोटल धमाल' (Total Dhamaal) का बजट लगभग 100 करोड़ रुपए का है. 'धमाल' सीरीज की पहली फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी. जिसमें संजय दत्त, अरशद वारसी, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी और आशीष चौधरी लीड रोल में थे. इसे लोगों ने काफी पसंद किया था.टोटल धमाल' सफल फ्रेंचाइजी 'धमाल' की तीसरी फिल्म है.भारत में 3700, ओवरसीज 786 और वर्ल्डवाइड 4486 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है.